सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) 1 रन, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| 51/3 हैदराबाद|

9.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ 50 रन पूरे हुए टीम के लिए यहाँ पर| हलके हाथों से गेंद को ऑन साइड पर पुश किया और एक रन हासिल किया| बड़े शॉट्स नहीं एक एक रन पर ध्यान देते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज़| क्या ये सही सोच है?


9.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पुश किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

9.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

9.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

8.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

8.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!!  प्रियम गर्ग को मिला जीवनदान| आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| हवा में गई गेंद गेंदबाज़ ने अपने दाँए हाथ से बॉल को पकड़ना चाहा| लेकिन गेंद हाथ को लगकर दो बार में ज़मीन को जा गिरी| बड़ा मौका यहाँ पर हाथ से निकलता हुआ|

8.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिला|

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|

8.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिला|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में गेंद को खेलते हुए रन पूरा किया| 8 के बाद 42/3 हैदराबाद| एक स्लो शुरुआत|

7.5 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

7.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| लेग स्टम्प को मिस कर रही थी ये गेंद| पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी और सीधा पैड्स को जा लगी थी गेंद| सही फैसला अम्पायर द्वारा|

7.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला|

7.2 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|

7.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

अभिषेक शर्मा नए बल्लेबाज़...

6.5 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! बड़ा झटका यहाँ पर हैदराबाद को लगता हुआ| शाकिब अल हसन ने खुद ही की गेंद पर फील्डिंग करते हुए किया रन आउट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लेने गए| शाकिब गेंद की ओर भागे और गेंद तक पहुँचकर उसे उठाया और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बॉल जब स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर थे| आउट आया थर्ड अम्पायर तक गया फ़ैसला| 38/3 हैदराबाद|

6.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 2 रन मिल गया|

6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

6.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! पॉइंट पर खेला और तेज़ी से कॉल करते हुए सिंगल भाग लिया|

6.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 35/2 हैदराबाद| केन की सेना के दोनों सलामी बल्लेबाज़ अब पवेलियन की ओर लौट चूके है| ऐसे में मैदान पर संभलकर केन विलियमसन के साथ प्रियम गर्ग क्रीज़ पर टिके हुए हैं|

5.6 ओवर (4 रन) चौके का चौका!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए केन, मानू फील्ड से खेल रहे हो| 35/2 हैदराबाद|

5.5 ओवर (4 रन) चौका! इस ओवर का तीसरा चौका!! इस बार कवर्स पर बाउंड्री पर निशाना बनाया और फ्रंट फुट से शॉट लगाकर चौका बटोरा|

5.4 ओवर (2 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|

5.3 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री इस ओवर से हासिल करते हुए केन विलियमसन यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेला, गैप में गई बॉल, मिला चार रन|

5.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! केन विलियमसन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर कवर्स की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

मैच रिपोर्ट