मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!! ये है रोहित शर्मा स्पेशल!! इस बल्लेबाज़ को आप ज्यादा देर शांत नहीं रखा सकते| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खीचकर स्वीप किया स्क्वायर लेग की ओर जहाँ कोई फील्डर नहीं था| रोहित के खाते में गई एक कलात्मक बाउंड्री| KKR vs MI: Match 5: Rohit Sharma hits Varun Chakaravarthy for a 4! MI 37/1 (5.0 Ov). CRR: 7.4

4.5 ओवर (1 रन) चतुराई के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद को गैप में खेला जहाँ से एक रन हासिल कर लिया|


4.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई थी गेंद| तेज़ गति भी इस गेंद में शामिल थी| कीपर से चूक भी हुआ लेकिन सिर्फ वाइड के रूप में ही सिंगल आया|

4.4 ओवर (1 रन) ओवर थ्रो के रूप में आता हुआ एक अतरिक्त रन| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को रोहित ने पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद राणा जिन्होंने गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की तरह थ्रो किया| लेकिन गेंद कीपर के पकड़ से काफी दूर फेक दिया| कार्तिक ने गेंद को पकड़ने के लिए डाईव तो लगाया लेकिन गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे और बॉल हाथ को लगती हुई मिड ऑन की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भगाकर सिंगल ले लिया|

4.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गईगेंद को सूर्य ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

4.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला लेकिन रन नही मिला|

4.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सुलझे हुए ओवर की समाप्ति| फाइन लेग फील्डर की तरफ गई गेंद अंदरूनी किनारा लगने के बाद| बल्लेबाज़ों ने रन की कॉल नहीं की जो कि सही सोच|

3.5 ओवर (1 रन) शानदार कवर ड्राइव रोहित द्वारा लेकिन फील्डर ने उसे रोक दिया और एक चौका बचा लिया| रोहित ने इस दौरान मौका देखा और सिंगल चुरा लिया| ड्राइव की गई गेंद को मॉर्गन ने अपने बायें ओर डाईव लगाकर रोक दिया था|

3.4 ओवर (1 रन) इस बार समझदारी दिखाते हुए गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर ड्राइव किया| फील्डर डीप में तैनात जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

3.3 ओवर (0 रन) काफी टाईट लाइन की थी ये गेंद जिसे सूर्य ने बड़े आराम से पॉइंट की तरफ खेल दिया|

3.2 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को रोहित शर्मा ने मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| समझदारी के साथ गैप से सिंगल हासिल किया|

3.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को स्काई ने इस बार हवा में ड्राइव किया| गैप से सिंगल हासिल हुआ|

2.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलर सिंगल पूरा किया|

2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर से आती हुई तीसरी बाउंड्री| सूर्यकुमार अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए और अपनी टीम के लिए अहम योगदान देते हुए| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| KKR vs MI: Match 5: Suryakumar Yadav hits Harbhajan Singh for a 4! MI 23/1 (2.5 Ov). CRR: 8.12

2.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला लेकिन रन नही मिल सका|

2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री स्काई के बल्ले से आती हुई| क्या कमाल का है ये बल्लेबाज़ और वैसा ही कुछ नमूना पेश करते हुए| इस बार पैरों पर डाली गई थी गेंद को कलाईयों के सहारे फ्लिक कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| गैप मिला और दो खिलाड़ियों के बीच से निकल गई गेंद चार रनों के लिए| KKR vs MI: Match 5: Suryakumar Yadav hits Harbhajan Singh for a 4! MI 19/1 (2.3 Ov). CRR: 7.6

2.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई थी ये गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री सूर्य के बल्ले से निकलती हुई| इसी के साथ सूर्यकुमार ने अपना खाता खोला| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बाहर से घसीटा मिड विकेट की दिशा में गई गेंद| फील्डर पीछे मौजूद नही गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर जहाँ से मिला चार रन| KKR vs MI: Match 5: Suryakumar Yadav hits Harbhajan Singh for a 4! MI 14/1 (2.2 Ov). CRR: 6

2.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद, रन नही मिल सका|

सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! पहला झटका मुंबई को लगता हुआ| 2 रन बनाकर डी कॉक लौट गए पवेलियन| एक बड़ी विकेट तो गिरी है लेकिन मुंबई इससे ज्यादा निराश नहीं होगी क्योंकि उनके खैमे में एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज़ मौजूद हैं| पैरों पर गई गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव करना चाहते थे लेकिन टर्न हुई और शॉट जल्दी खेल बैठे जिसकी वजह से हवा में खिल गई गेंद| नीचे आकर फील्डर राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 10/1 मुंबई| KKR vs MI: Match 5: WICKET! Quinton de Kock c Rahul Tripathi b Varun Chakaravarthy 2 (6b, 0x4, 0x6). MI 10/1 (2.0 Ov). CRR: 5

1.5 ओवर (1 रन) इस बार रोहित ने गेंद को बल्ले का मुंह बंद करते हुए मिड विकेट की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल लेकिन कोई बात नहीं| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को पॉइंट की दिशा में ड्राइव किया था लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

1.3 ओवर (2 रन) इस बार रोहित ने समझदारी के साथ गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक किया| फील्डर गेंद पर आते उससे पहले इन दो बल्लेबाजों ने तेज़ी से दूसरा रन चुरा लिया| कमाल की रनिंग विकटों के बीच|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री कप्तान हिट मैन शर्मा के बल्ले से आती हुई| करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| KKR vs MI: Match 5: Rohit Sharma hits Varun Chakaravarthy for a 4! MI 7/0 (1.2 Ov). CRR: 5.25

1.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए कौन?

0.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे मॉर्गन के हाथ में और रन नही मिल सका|

0.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

0.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही बन पाया|

0.3 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी के साथ 2 रन बटोरा|

0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हो सका|

0.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने खोला अपना और टीम का खाता| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर हरभजन सिंह तैयार...

कोलकाता प्लेइंग-XI-  शुबमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई प्लेइंग-XI- रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंडया, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मार्को जेंसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि हम पिछले मुकाबले में 20 रन शॉर्ट रह गये थे लेकिन आज के इस मुकाबले में एक बड़ा स्कोर लगाना चाहेंगे| पहले मुकाबले में हार पर कहा की ऐसा कुछ नहीं है ऐसा कई बार हुआ है और वहां से हमने चैंपियनशिप जीती है| सभी अपने मुकाबले से काफी कुछ सीखते हैं जो अच्छी बात है| ये भी कहा कि इस पिच को देखते हुए हमें अपने शॉट सिलेक्शन पर ध्यान देना होगा| टीम के बदलाव पर कहा कि डी कॉक आज का मुकाबला खेल रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आये कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं क्यों कि हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी रन को चेज़ करने में महारत रखते हैं| टीम के बारे में बताया कि हमने कोई बदलाव नही किया है और अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे| आगे ये भी कहा कि शाकिब को उनके 50वें मुकाबले के लिए एक स्पेशल कैप भी दी गई है|

टॉस – रोहित शर्मा ने कहा टेल्स और हेड्स आया, कोलकाता ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आये मुरली कार्तिक ने बताया कि ये एक काली मिटटी की पिच है| आगे ये भी कहा कि मेरे बाएँ ओर दो और काली मिटटी की पिच नज़र आ रही लेकिन आज का मुकाबला इस पिच पर होना है| इसकी बात करें तो एक तरफ 60 मीटर तो दूसरी ओर 70 मीटर की बाउंड्री है| वहीँ पिच की ओर देखे तो स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी हालांकि पिछले मुकाबले में यहाँ स्पिनर्स कुछ अधिक कमाल नहीं दिखा पाए थे| तो दूसरी ओर तेज़ गेंदबाजों को रन बनाने में आसानी प्राप्त होगी| मेरे ख्याल से कोई भी टीम यहाँ पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना ही चाहेगी|

वहीँ गेंदबाज़ी की ओर देखे तो एक तरफ जहाँ बूम बूम बुमराह के साथ ट्रेंट बोल्ट नामक गति का सौदागर मुंबई के पास तैनात है| तो दूसरी ओर पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे चतुर गेंदबाज़ कोलकाता की टीम के जीत का मुख्य कारण बने हुए हैं| वहीँ बल्लेबाज़ी में एक तरफ़ हार्दिक,पोलार्ड और रोहित जैसे रन मशीन बल्लेबाज़ टीम की जान हैं| दूसरी ओर त्रिपाठी,रसेल और मॉर्गन जैसे खूखार योद्धा टीम के जीत का सूत्र रहे हैं| मैच में इतना तो पक्का है कि टशन और गुस्सा दोनों ही ओर से देखने को मिलेगा| जब जीत के लिए दोनों टीम जान लगाती हुई नज़र आएँगी तो तैयार हो जाइए अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन करने के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कैसे हो दोस्तों!!! तैयार हो ना हिट मैन शर्मा की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने के लिए| या तुम्हे इंतज़ार है जसप्रीत बुमराह की गोली भरी गेंदों का| घबराइए नहीं, आपका इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने वाला है| हेलो एंड वेलकम!! स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के 5वें मुकाबले में हमारे साथ जहाँ मुंबई और कोलकाता के बीच चेन्नई के मैदान पर एक महामुकाबला होने जा रहा है| एक ओर है मुंबई जो अपने पहले मैच को गंवाकर दूसरे मुकाबले में जीत की लय पकड़ने को तैयार है| तो दूसरी ओर कोलकाता की टीम पिछले मैच को अपने नाम करते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ चेन्नई के मैच पर उतरेगी| दोनों ही टीम के पास एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं| ऐसे में मुकाबले का मज़ा दोगुना हो जाएगा| ईशान किशन मुंबई की ओर से तो नितीश राणा मॉर्गन आर्मी की ओर से रनों की बरसात करते हुए दिखेंगे|