कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

4.5 ओवर (2 रन) 2 रन|


4.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर ड्राइव किया| उमेश ने उसे पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उन्हें बीट करती हुई सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स को लगकर मिड ऑफ की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से आई बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खेला, फील्डर पीछे मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| कोलकाता vs मुंबई: Match 14: Dewald Brevis hits Umesh Yadav for a 4! MI 20/1 (4.3 Ov). CRR: 4.44

4.2 ओवर (2 रन) 2 रन|गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स फील्डर के ऊपर से पंच शॉट खेला, गैप में गई बॉल, 2 रन मिल गया|

4.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.6 ओवर (1 रन) एक बार फिर से बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की तरफ गई, एक रन हो गया|

3.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

3.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका! जूनियर एबी बेबी का शानदार शॉट| सामने की तरफ गेंद को उठाकर मारा, मिड ऑन फील्डर महज़ दर्शक बनकर रह गए और इस लीग में अपना पहला चौका हासिल किया| कोलकाता vs मुंबई: Match 14: Dewald Brevis hits Rasikh Dar for a 4! MI 11/1 (3.1 Ov). CRR: 3.47

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट इस ओवर से आता हुआ| लेग साइड पर इस गेंद को खेला, गैप से एक रन हासिल किया|

डेवाल्ड ब्रेविस तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

2.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! पहली सफ़लता यहाँ पर कोलकाता की टीम के हाथ लगती हुई!! उमेश यादव ने हासिल किया विकेट| रोहित शर्मा 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ अपना पसंदीदा शॉट लगाने गए| गेंद तेज़ी से बल्ले के टॉप एज को लेकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में ऊँची गई| कीपर सैम बिलिंग्स ने उल्टा भाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा| 6/1 मुंबई| कोलकाता vs मुंबई: Match 14: WICKET! Rohit Sharma c Sam Billings b Umesh Yadav 3 (12b, 0x4, 0x6). MI 6/1 (2.5 Ov). CRR: 2.12

2.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली गई बाउंसर गेंद को ईशान ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुल किया| एक टप्पा खाकर फील्डर तक गई बॉल, एक रन मिल गया|

2.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

2.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

2.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपने पास ही डिफेंड कर दिया|

1.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर रोहित ने खेलकर एक रन निकाला|

1.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

1.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर ईशान ने गेंद को खेलकर तेज़ी से एक रन ले लिया|

1.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

1.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

दूसरे छोर से गेंद लेकर रसिख सलाम तैयार...

0.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

0.4 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|

0.3 ओवर (0 रन) आगे आकर गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलना चाहते थे रोहित यहाँ पर!! गेंद सीधे जड़ में डाली उमेश ने जिसको बल्लेबाज़ ने रोका|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.1 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद मुकाबले की यहाँ पर इनस्विंग होकर अंदर की ओर आई!! गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और ईशान किशन के कन्धों पर होगा, वहीँ कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर उमेश यादव तैयार...

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती

(playing 11 ) मुंबई (प्लेइंग इलेवन) - ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी

टॉस गंवाकर बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे और हमें वहीँ टॉस के बाद भी करने मिल गया| आगे रोहित ने बोला कि हमें मैच जीतने के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी और इसके लिए हम तैयार हैं। रोहित ने टीम के बदलाव पर बोला कि आज के मैच में कुछ बदलाव किया गया है, डेवाल्ड ब्रेविस और स्काई आज का मुकाबला खेल रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे अय्यर ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि मुंबई की टीम को बड़ा लक्ष्य बोर्ड पर खड़ा न करने दे और फिर बल्लेबाज़ी करते हुए चेज़ कर ले| जाते-जाते अय्यर ने बोला कि आज के मैच में हमने दो बदलाव किया है| 

टॉस - कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

हालाँकि एक ओर यहाँ पोलार्ड पॉवर मुंबई के टीम में शामिल होंगे तो दूसरी तरफ अपने शानदार फॉर्म में अभी तक दिखाई दिए आंद्रे रसेल!! दोनों ही ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो अगर अपनी टीम के लिए क्रीज़ पर मौजूद रह गए तो मुकाबले का नतीजा इधर से उधर हो सकता है| वहीं गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह को अपनी लय वापिस से हासिल करनी होगी और शुरुआती झटका सामने वाली टीम को देना होगा ताकि उनके साथ खेल रहे बाकि युवा गेंदबाजों को हौसला मिल सके| ऐसे में अब मुकाबला तो काफी कांटे का होने वाला हैं तो अपने-अपने घर पर बैठकर तैयार रहे इस महामुकाबले का आनंद उठाने के लिए!!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नंबर 14वें में हमारे साथ जहाँ मुंबई और कोलकाता के बीच पुणे के मैदान पर दिलचस्प मैच होने जा रहा है| जी हाँ रोहित एंड कंपनी ने तो अपना खाता इस सीज़न में अभी तक नहीं खोला है लेकिन इस मैच में सभी मुंबई के दर्शकों को उम्मीद होगी कि जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में मुंबई की टीम कुछ अंत अर्जित करे| वहीँ सामने होगी कोलकाता की टीम जिन्होंने अभी तक इस सीज़न में तीन मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्हें दो में जीत तो एक में हार का मुँह देखना पड़ा है| ऐसे में श्रेयस अय्यर की निगाहें जीत के साथ 6 अंक पूरा करते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर आने की होगी| खैर ये तो थी अभी तक के खेले गए दोनों टीमों के प्रदर्शनों की बात लेकिन अब समय आ गया है कि मुंबई के ख़तरनाक खिलाड़ी अपने रंग में आए और पुणे के मैदान पर गेंद को हवाई यात्रा करवाएं|