कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: May 18, 2022 08:48 PM IST

14.5 ओवर (1 रन) आगे आकर लॉन्ग ऑफ की ओर राहुल ने पुश किया| एक रन आसानी से मिल गया|
14.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर डी कॉक ने पुल लगकर सिंगल ले लिया|
14.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आ गया|
14.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया|
14.1 ओवर (6 रन) छक्का! पहली ही गेंद पर गेंदबाज़ पर दबाव डालने का बेहतरीन तरीका| विकेट लाइन की गेंद को स्वीप किया स्क्वायर लेग की दिशा में और आधा दर्जन रन्स हासिल किया| नारेन पर अब दबाव आएगा|
13.6 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
13.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! कप्तान के द्वारा खेली गई बेहतरीन पारी!!! राहुल लगातार अपनी टीम के लिए एक अहम पारी खेल रहे हैं| क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| अब यहाँ से अंतिम तक खेलते हुए टीम के स्कोर को और भी बड़ा करने को देखेंगे|
13.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला| एक रन आ गया|
13.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
13.2 ओवर (1 रन) शानदार फील्डिंग फाइन लेग बाउंड्री पर देखने को मिली नारेन द्वारा!! एक हाथ से गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोका और अपनी टीम के लिए 3 बचाए| पटकी हुई गेंद पर डी कॉक ने पुल कर दिया था फाइन लेग की तरफ जहाँ से नारेन ने अपने बाएँ ओर भागते हुए एक हाथ से गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोक दिया|
13.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर्स की ओर पंच किया| गैप से एक रन आ गया|
उमेश यादव [3.0-0-28-0] को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया...
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी...
12.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से रोकना सही समझा|
12.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
12.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए रिवर्स स्वीप किया| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल| गेंद गई डीप पॉइंट बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए| नारें के खिलाफ जोखिम भरा शॉट कहा जा सकता है ये लेकिन अब बल्लेबाज़ सेट हो चुके हैं इसलिए ऐसे शॉट्स देखे जा रहे हैं|
12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
12.2 ओवर (1 रन) राहुल ने यहाँ पर जगह बनाकर डीप कवर्स की ओर गैप में पंच किया| एक रन हो गया|
12.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ डीप पॉइंट की ओर खेला| एक रन मिल गया|
11.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
11.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
11.4 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को राहुल ने खेलकर दो रन हासिल किया|
11.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ क्विंटन डी कॉक ने कोलकाता के सामने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया!!! क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
11.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन मिल गया|
11.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर डी कॉक ने खेलकर एक रन निकाला|
10.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया| एक रन मिल गया|
10.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
10.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आ गया|
10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
10.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
10.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर सिंगल ले लिया|
14.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! आज के दिन का दूसरा जीवनदान यहाँ पर डी कॉक को मिलता हुआ!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से ऑफ साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के हाथ में गलती हुई थर्ड मैन की ओर गई| एक रन मिल गया|