कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| 5 के बाद 47/2 कोलकाता, लक्ष्य से 164 रन दूर|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|


4.4 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी अंदर घुस गए थे| मिड ऑफ़ पर खेला और रन भाग लिया| फील्डर राहुल ने पकड़ते हुए बोलर को थ्रो दिया| होल्डर ने बेल्स उड़ाई लेकिन बल्लेबाज़ काफी अंदर आ गए थे|

4.3 ओवर (4 रन) चौका! काफी तेज़ी से रन्स आते हुए| सिंगल तो दिख ही नहीं रहा सिर्फ और सिर्फ बाउंड्री| इस बार बाउंसर मारी| बल्लेबाज़ ने पुल करना चाहा लेकिन टॉप एज लेकर फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: Shreyas Iyer hits Jason Holder for a 4! KKR 45/2 (4.3 Ov). Target: 211; RRR: 10.71

4.2 ओवर (6 रन) झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में रुकी ये गेंद!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए| खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा| स्लोवर गेंद को पढ़ते हुए सामने की तरफ शॉट लगा दिया| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Jason Holder. KKR 41/2 (4.2 Ov). Target: 211; RRR: 10.85

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इस दफ़ा कप्तान श्रेयस अय्यर ने यहाँ पर बाउंड्री लगाया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: Shreyas Iyer hits Jason Holder for a 4! KKR 35/2 (4.1 Ov). Target: 211; RRR: 11.12

3.6 ओवर (4 रन) पांचवां चौका इस ओवर से आता हुआ| वाह राणा जी वाह!! तुस्सी ते कमाल ही कर रहे हो| बड़े स्कोर का पीछा इसी तरह किया जा सकता है, सही सोच| इस बार अपने लिए रूम बनाकर गेंद को कवर्स में खेला| घेरे के अंदर के फील्डर के उपर से बॉल को टपा दिया और चौका हासिल किया| 31/2 कोलकाता| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: Nitish Rana hits Avesh Khan for a 4! KKR 31/2 (4.0 Ov). Target: 211; RRR: 11.25

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर नितीश राणा के बल्ले से आती हुई!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार एक टप्पा खाकर गई गेंद| मिला चार रन| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: Nitish Rana hits Avesh Khan for a 4! KKR 27/2 (3.5 Ov). Target: 211; RRR: 11.38

3.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को पॉइंट फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| आक्रामक रुख अपनाते हुए राणा| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: Nitish Rana hits Avesh Khan for a 4! KKR 23/2 (3.4 Ov). Target: 211; RRR: 11.51

3.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल| बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

3.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!! इस बार सामने की तरफ पटकी हुई गेंद को दे मारा| इनफील्ड को क्लियर करते हुए चौका बटोर लिया| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: Nitish Rana hits Avesh Khan for a 4! KKR 19/2 (3.2 Ov). Target: 211; RRR: 11.52

3.1 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़| टॉप एज लेकर गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: Nitish Rana hits Avesh Khan for a 4! KKR 15/2 (3.1 Ov). Target: 211; RRR: 11.64

3.1 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद के साथ आवेश ने अपने स्पेल की शुरुआत की है|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| बॉल सीधा नितीश राणा के शरीर को जा लगी| रन नहीं मिल सका| 3 ओवर के बाद 10/2 कोलकाता|

2.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

2.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड मोहसिन खान| 4 रन बनाकर तोमर पवेलियन लौटे| एक और विकेट मोहसिन के खाते में गई| स्लोवर बॉल से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| फाइन लेग पर मारना चाहते थे लेकिन बल्ले से लगने के बाद मिड विकेट की तरफ गई गेंद जहाँ से कप्तान राहुल ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया| धीमी गति की गेंद की वजह से गच्छा खा गए और मिस टाइम शॉट लगा बैठे| 9/2 कोलकाता, लक्ष्य से 202 रन दूर| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: WICKET! Abhijeet Tomar c KL Rahul b Mohsin Khan 4 (8b, 1x4, 0x6). KKR 9/2 (2.4 Ov). Target: 211; RRR: 11.65

2.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कट लगाने गए लेकिन उछाल से बीट हुए| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

2.2 ओवर (1 रन) रूम बनाकर शॉट खेलना चाहा लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

2.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

1.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

1.5 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन कट शॉट यहाँ पर खेलकर अभिजीत तोमर ने अपना खाता खोला!!! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: Abhijeet Tomar hits Jason Holder for a 4! KKR 8/1 (1.3 Ov). Target: 211; RRR: 10.97

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.1 ओवर (0 रन) काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद|

दूसरे छोर से गेंद लेकर जेसन होल्डर आये हैं ...

0.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

0.5 ओवर (4 रन) चौका! रन चेज़ की पहली बाउंड्री| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: Nitish Rana hits Mohsin Khan for a 4! KKR 4/1 (0.5 Ov). Target: 211; RRR: 10.8

नितीश राणा अगले बल्लेबाज़...

0.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! आज का दिन डी कॉक का है| कमाल का कैच यहाँ पर हमें देखने को मिला डी कॉक के द्वारा!!! उड़ता हुआ क्विंटन डी कॉक दिखा है भाई यहाँ आज!! पहले बल्ले से गेंद को हवाई यात्रा करवाया तो कीपिंग में ख़ुद हवा में जाकर एक शानदार कैच लपका!! कोलकाता को लगा पहला झटका!!! मोहसिन खान के हाथ लगी सफ़लता| वेंकटेश अय्यर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर ड्राइव लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया| बॉल कीपर के दाँए ओर गई जहाँ से डी कॉक ने एक हाथ से डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 0/1 कोलकाता| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: WICKET! Venkatesh Iyer c Quinton de Kock b Mohsin Khan 0 (4b, 0x4, 0x6). KKR 0/1 (0.4 Ov). Target: 211; RRR: 10.91

0.3 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन चूक गए स्टोइनिस| काफी वक़्त था उनके पास शॉर्ट कवर्स पर लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट नहीं लगा पाए| कोई बैक अप भी नहीं आया| अगर आ जाता तो अभिजीत डायमंड डक पर पवेलियन लौट जाते| किस्मत ने इस युवा का साथ दिया| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को वेंकटेश ने पॉइंट की तरफ खेला था जहाँ एक टप्पा खाकर बिश्नोई ने पास गई गेंद| उनके शरीर से टकराकर साथी फील्डर मार्कस के पास गेंद पहुँच गई जहाँ से मार्कस ने थ्रो कर दिया|

0.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत| गुड लेंथ गेंद को बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ| ओहोहो!! ये गेंद 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली गई थी जिसकी वजह से वेंकटेश का बल्ला टूट गया है| वाह जी वाह, आज तो लखनऊ के जलवे हैं|