कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

बाकी गेंदबाजों के हाथ विकेट तो नहीं आई लेकिन उन सभी ने भी कासी हुई गेंदबाज़ी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों को बड़ा शॉट कम से कम लगाने दिया| लेकिन अब देखना होगा कि क्या कोलकाता के बल्लेबाज़ इस लक्ष्य को हासिल करते हुए फ़ाइनल में अपनी जगह बनाएगे| या फिर दिल्ली के दिलेर गेंदबाज़ स्कोर को डिफेंड करते हुए फ़ाइनल में चेन्नई के सामने आएगे?

इसी बीच इस अहम मैच में कोलकाता ने पहले टॉस जीता और गेंदबाज़ी करने मैदान पर आई| जिसके बाद उनके कप्तान इयोन मॉर्गन ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक 2 विकेट निकालकर दिया| जबकि इनका साथ देते हुए लॉकी फर्ग्यूसन और शिवम मावी ने अपने नाम 1-1 विकेट अर्जित किये|


वहीँ कुछ देर बाद ही पहले शिखर धवन (36) तो उसके आउट होने के ठीक 4 गेंदों बाद ही कप्तान रिषभ पंत (6) भी अपना विकेट दे थे हुए जल्दी पवेलियन की ओर गए| जिसके बाद एक समय हेटमायर भी चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और वो गेंद नो बॉल हो गई और फिर वो हुआ किसका अंदाज़ कोलकाता की टीम ने नहीं किया था| अपने बेभाग अंदाज़ में श्रेयस अय्यर (30) के साथ मिलकर एक जीवनदान पा चुके शिमरन हेटमायर (17) ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 135 रनों के स्कोर तक पहुँचाया|

दिल्ली के दिलेरों ने मिलकर शारजाह के ग्राउंड पर कोलकाता के सामने 136 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर शारजाह के मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने आई दिल्ली की टीम ने अपना पहला बड़ा विकेट मात्र 32 रनों के स्कोर पर पृथ्वी शॉ (18) के रूप में गंवा दिया| जिसके बाद काफी मुकाबले के बाद इस अहम मैच में खेल रहे मार्कस स्टोइनिस (18) ने भी ज़्यादा कुछ अपनी टीम के लिए नहीं किया और बड़ा शॉट की तलाश में अपना विकेट दे बैठे|

19.6 ओवर (6 रन) छक्के के साथ पारी की समाप्ति हुई| ऑफ़ स्टम्प पर शफल किये, फुल टॉस डाल दी गई गेंद जिसे अय्यर ने सामने की तरफ उठाकर मार दिया| पूरे छह रन मिल गए| इस सिक्स के साथ बल्लेबाज़ी टीम को काफी बड़ा मोमेंटम मिला होगा| दिल्ली ने बोर्ड पर लगाए 135 रन यानी अब अगर कोलकाता को फाइनल में एंट्री मारनी है तो उन्हें 136 का लक्ष्य हासिल करना होगा|

19.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन मिल पाया| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को छका दिया था|

19.4 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस!! मिड विकेट की तरफ बॉल को खेला, इस बार एक ही रन मिल पाया|

19.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! यॉर्कर डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेला| मिड विकेट से फील्डर गेंद के लिए आये लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

19.2 ओवर (4 रन) चौका! एक महत्वपूर्ण चौका दिल्ली के खाते में| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव किया| त्रिपाठी का एक भरसक प्रयास लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए|

19.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ बॉल को मिड विकेट की तरफ हीव किया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई शुरुआत, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

18.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

18.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

18.3 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! पॉइंट से अच्छी फील्डिंग बढ़िया थ्रो, बेहतरीन टेक कीपर द्वारा और बड़ी विकेट हेटमायर की हासिल हुई| 17 रनों पर आउट हो गए| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलते ही रन भाग खड़े हुए| फील्डर वेंकटेश ने उसे पकड़ा और कीपर कार्तिक को दिया जिन्होंने बेल्स उड़ाते हुए काम तमाम कर दिया| अब यहाँ से दिल्ली के लिए कम से कम 10 से 12 रन कम हो गए|

18.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल! रूम बनाकर मारने गए थे लेकिन पैड्स पर लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

18.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

17.6 ओवर (6 रन) झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए, खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए हेटमायर ने गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव कर दिया और अच्छे संपर्क के कारण पूरे छह रन हासिल किये|114/4 दिल्ली|

17.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

17.4 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|

17.3 ओवर (1 रन) अंदरूनी किनारा लेकर शॉट फाइन लेग फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से एक ही रन मिली|

17.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| वो कैच वो नो बॉल, अब यहाँ पर कोलकाता को चुभ रहा होगा| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल कर लिया|

17.1 ओवर (1 रन) फिर से पटकी हुई गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन मिला जिसकी वजह से 100 रन पूरे हुए|

16.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्लॉग किया इस बार मिड विकेट की ओर एक रन के लिए|

16.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

16.4 ओवर (1 रन) फ्री हिट गेंद!!! बल्ले ने उसे उड़ाकर खेला, बल्ले पर सही से आई नहीं गेंद, सीधे ऑफ साइड पर खड़े फील्डर के हाथ में गई गेंद जिसको फील्डर ने कैच किया लेकिन फ्री हिट गेंद थी तो आउट करार नहीं पाए जाएगे बल्लेबाज़| एक रन मिल गया|

16.4 ओवर (1 रन) नो बॉल!! हेटमायर को मिला जीवनदान!! एक बेहतरीन कैच इस बार बेकार चला गया| बल्लेबाज़ आउट होकर रोप्स के बाहर चले गए थे लेकिन नो बॉल चेक करने के बाद तीसरे अम्पायर ने उन्हें मैदान में वापिस भेजा| दिल्ली ने लिया होगा चैन की सांस| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ हीव किया था| लो कैच जा रहा था गिल की तरफ| आगे की ओर डाईव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच भी पकड़ा लेकिन इत्तेफाक से ये एक नो बॉल हो गई|

16.3 ओवर (2 रन) दुग्गी, कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए 2 रन लिया|

16.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला, एक रन आया|

16.1 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन गेंद की गति से चूके, कोई रन नहीं|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक शानदार और सफल ओवर की समाप्ति जहाँ पन्त का एक बड़ा विकेट हाथ लगा| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| 16 के बाद 92/4 दिल्ली, महज़ 4 ओवर शेष, कितना स्कोर बनेगा?

15.5 ओवर (0 रन) इस बार तेज़ गति की पटकी हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

15.4 ओवर (1 रन) हिट द डेक गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए सिंगल हासिल किया|

15.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

शिमरण हेटमायर अगले बल्लेबाज़...

15.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! एक बड़ा झटका यहाँ पर दिल्ली की टीम को लगता हुआ| लॉकी फर्गसन के हाथ लगी पहली विकेट| रन गति को तेज़ी से आगे की ओर ले जाने के फ़िराक में दिल्ली के कप्तान ने अपना अहम विकेट गंवाया| जी हाँ दर्शकों के चाहिते रिषभ पंत 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आगे आकर खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर उछाल के साथ आई जिसको बल्लेबाज़ मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से खेलना चाहते थे| गेंद तेज़ी से बल्ले के स्टीकर को लगकर सीधे मिड ऑफ की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद राहुल त्रिपाठी जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 90/4 दिल्ली|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

मैच रिपोर्ट