विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर कोहली की परेशानी बरकरार, जयसवाल के बल्लेबाजी क्रम पर भी रहेगा फोकस

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम में आपस में खेले गए अभ्यास मैच में आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर विराट कोहली का संघर्ष जारी रहा जबकि यशस्वी जायसवाल ने अंतिम एकादश में चुने जाने का दावा पुख्ता किया.

आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर कोहली की परेशानी बरकरार, जयसवाल के बल्लेबाजी क्रम पर भी रहेगा फोकस
आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर कोहली की परेशानी बरकरार, जयसवाल के बल्लेबाजी क्रम पर भी रहेगा फोकस
नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम में आपस में खेले गए अभ्यास मैच में आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर विराट कोहली का संघर्ष जारी रहा जबकि यशस्वी जायसवाल ने अंतिम एकादश में चुने जाने का दावा पुख्ता किया. जयसवाल का टेस्ट पदार्पण तो तय है लेकिन अब देखना यह है कि उसका बल्लेबाजी क्रम क्या होता है. वह पारी की शुरूआत करते हैं या तीसरे नंबर पर उतरेंगे. इस क्रम पर चेतेश्वर पुजारा उतरते थे लेकिन पिछले तीन साल से खराब प्रदर्शन के कारण वह टीम से बाहर हैं. 

भारतीय टीम के 16 खिलाड़ियों के साथ स्थानीय क्लब के क्रिकेटरों ने दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला.  पहला टेस्ट 12 जुलाई से शुरू हो रहा है.  आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदें कोहली को परेशान करती आई हैं और जयदेव उनादकट ने इसका पूरा फायदा उठाया.  उनादकट की ऐसी ही गेंद पर वह पहली स्लिप में कैच दे बैठे.  करीब 50 से 75 गेंद खेलकर अधिकांश बल्लेबाज रिटायर हो गए.  जायसवाल ने 76 गेंद में 54 रन बनाये. 

ऐसा माना जा रहा था कि जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करेगा.  रोहित ने इस मैच में 67 रन बनाये. नियमित सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल से ऊपर जायसवाल को भेजने के मायने हैं कि टीम प्रबंधन उससे पारी की शुरूआत करा सकता है.  गिल असल में मध्यक्रम का बल्लेबाज है जिसने अंडर 19 और भारत ए के लिये तीसरे या चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी की है.  उस समय द्रविड़ ही जूनियर टीमों के कोच हुआ करते थे. गिल ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ए के लिये पांचवें नंबर पर खेलते हुए 204 रन बनाये थे.  डोमिनिका की सूखी पिच पर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्पिनर हो सकते हैं जबकि तेज़ गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के साथ नवदीप सैनी , उनादकट या मुकेश कुमार में से किसे चुना जाता है, यह देखना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: