
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 के अंतर से गंवानी पड़ी है लेकिन इस बीच इसके कप्तान विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. विराट ने ICC वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए करियर के सर्वश्रेष्ठ 911 अंक हासिल किए जबकि कुलदीप यादव ने छठे स्थान के साथ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में जगह बनाई. क्रिकेट की शीर्ष संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने बयान में कहा कि कोहली ने सीरीज में 75, 45 और 71 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें सिर्फ दो अंक मिले लेकिन यह उन्हें 911 रेटिंग अंक तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त था जो मार्च 1991 में ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स के 918 अंक के बाद किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक अंक हैं. वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड एक अंक के फायदे से 127 अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. भारत एक अंक गंवाकर 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
He may have dropped his bat, but @root66 hasn't dropped in the @MRFWorldwide ODI Rankings - he's up to second!
— ICC (@ICC) July 18, 2018
Meanwhile, @imkuldeep18 soars into the top 10 bowlers!
https://t.co/Zafxab2uVI pic.twitter.com/ArJBg7Qb5h
गेंदबाजी के लिहाज से बात करें तो चाइनामैन कुलदीप यादव अपने करियर में पहली बार टॉप 10 गेंदबाजों में जगह बनाने में सफल रहे हैं. बायें हाथ के इस स्पिनर ने सीरीज में नौ विकेट चटकाए जिसमें ट्रेंटब्रिज में पहले मैच में 25 रन पर छह विकेट भी शामिल हैं. उन्हें आठ स्थान पर फायदा हुआ है जिससे वह करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. कुलदीप शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज और पांचवें स्पिनर हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 10वें स्थान पर हैं. शीर्ष 10 में शामिल अन्य स्पिनर राशिद खान (दूसरे), इमरान ताहिर (सातवें) और आदिल राशिद (आठवें) हैं.
लगातार दो शतक की बदौलत इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रूट ने पाकिस्तान के बाबर आजम, भारत के रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और न्यूजीलैंड के रोस टेलर को पछाड़कर करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया. रूट ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में तीन, नाबाद 113 और नाबाद 100 रन की पारियां खेलकर 34 अंक जुटाए और वह कोहली से 93 अंक पीछे हैं. इंग्लैंड के जेसन रॉय एक स्थान के फायदे से 19वें जबकि कप्तान इयोन मोर्गन दो स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट एक स्थान के फायदे से 20वें, मार्क वुड दो स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 26वें और डेविड विली 11 स्थान के फायदे से 31वें स्थान पर हैं. शीर्ष पांच आलराउंडरों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर चल रहे हैं.(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं