विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2022

पूर्व पाक क्रिकेटर ने बताई कोहली और मियांदाद के बीच की अजीब 'समानता', शायद इस कारण हुआ फॉर्म खराब

राशिद लतीफ (Rashid Latif ) ने विराट कोहली की तुलना जावेद मियांदाद से की है. दरअसल हाल के समय में कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं.

पूर्व पाक क्रिकेटर ने बताई कोहली और मियांदाद के बीच की अजीब 'समानता', शायद इस कारण हुआ फॉर्म खराब
कोहली और मियांदाद के बीच की अजीब 'समानता',

राशिद लतीफ (Rashid Latif ) ने विराट कोहली की तुलना जावेद मियांदाद से की है. दरअसल हाल के समय में कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. हरतरफ कोहली को लेकर बात हो रही है. यही नहीं पाकिस्तान के के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म पर अपनी राय दी और कुछ ऐसी बातें की है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल राशिद का मानना है कि कोहली की सोच भी वैसी ही है जैसी पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) की हुआ करती थी. वो अपने खेल को बस खेलते थे, कभी अपने खेल के बारे में ज्यादा नहीं सोचते थे. पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कहा कि दोनों खिलाड़ी तकनीकी डाटा पर भरोसा नहीं किया करते थे. 

राशिद लतीफ ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि, 'डेटा विश्लेषकों के आने से क्रिकेट एक खेल के रूप में स्मार्ट हो गया है.जब विराट ने इंटरनेशनवल क्रिकेट में डेब्यू किया था, तब खेल में ऐसी चीजें आने शुरू हो गई थी. बहुत से लोग वास्तव में इस पर दृढ़ता से विश्वास नहीं करते थे,  जावेद मियांदाद जैसे बड़े खिलाड़ी ने कहा था कि कंप्यूटर क्रिकेट में मदद नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि विराट कोहली भी सोच इस तरह से जावेद मियांदाद से काफी मिलते-जुलते है.'

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा कि, 'जब आप अच्छे फॉर्म में रहते हैं तो आप यह नहीं सोचते कि गेंदबाज आपकी कमजोरी को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. आधुनिक क्रिकेट में चीजें बदल गई हैं. हर गेंदबाज बल्लेबाज की कमजोरी का पता लगा रहा है. बाबर, रिजवान, विराट..., हर किसी में कोई न कोई कमजोरी होती है.  लेकिन उन्होंने अपना खेल नहीं बदला है'.

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद कोहली एक माह के लिए क्रिकेट से दूर हो जाएंगे. दरअसल कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया था.

* फिर से हसन अली ने अपनी ही टीम को दिया गच्चा, टपका दिया 'लॉलीपॉप कैच', सोशल मीडिया पर Memes की बरसात- Video  

स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम

T-20 में मुरली विजय की सुनामी, 19 गेंद पर चौके-छक्के की बरसात कर ठोक दिए '100 रन', गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: