
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले आईपीएल की सभी 10 टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. कुछ टीमों ने अपने स्टार खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी है यानि कि रिलीज कर दिया है. केरोन पोलार्ड से आईपीएल से सन्यास ले लिया. केन विलियमसन को सन रायजर्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया. मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने तो वहीं ड्वेन ब्रावो का साथ चेन्नई ने छोड़ दिया. आइए अब जान लेते हैं कि किस टीम ने सबसे ज्यादा और किस टीम ने सबसे कम खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
यहां देखें किन टीमों ने रिलीज किए हैं सबसे ज्यादा और सबसे कम खिलाड़ी
टीम खिलाड़ी
1.कोलकाता नाइट राइजर्स 16
2.मुंबई इंडियंस 13
3.सन राइज़र्स हैदराबाद 12
4.पंजाब किंग्स 09
5.राजस्थान रॉयल्स 09
6.चेन्नई सुपर किंग्स 08
7.लखनउ सुपर जायंटस 07
8.गुजरात टाइटंस 06
9.दिल्ली कैपिटल्स 05
10.रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु 05
कोलकाता ने सबसे ज्यादा 16 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं दिल्ली और आरसीबी ने 5-5 खिलाड़ियों का साथ छोड़ा है. कोलकाता ने एरोन फिंच, मोहम्मद नबी और अजिंक्य को रिलीज किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं