
मंगलवार को आईपीएल 2022 क्वालीफायर 1(Qualifier 1) पर मौसम के खतरों के बीच एक अच्छी खबर भी आई है. ताजा खबरों की मानें तो कोलकाता ने इईन गार्डन्स (Eden Gardens) में बारिश रुक गई है और धूप निकल आई है ऐसे में मैच के टाइम से शुरू होने के आसार बन गए हैं. आपको बता दें कि शनिवार को कोलकाता में भारी बारिश और तूफान के चलते स्टेडियम में प्रेस बॉक्स को भारी नुकसान हुआ था.
Final training session last night before @IPL play-offs tonight at Eden Gardens, Kolkata. @rajasthanroyals vs @gujarat_titans
— Paddy Upton (@PaddyUpton1) May 24, 2022
1600 SAST || 1930 IST pic.twitter.com/wbgbJOdQjh
नए नियमों के मुताबिक अगर बारिश के चलते पूरा मैच नहीं खेला गया तो कोशिश की जाएगी कि सुपरओवर के द्वारा मैच का फैसला किया जाएगा अगर वो भी नहीं हो पाया तो अंत में लीग स्टेज में जो भी टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर रही थी उसी टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में नए नियमों के मुताबिक अगर मैच एक गेंद भी नहीं खेला गया तो गुजरात की टीम को विजेता मान लिया जाएगा.
UPDATE : No clouds and it's SUNNY ☀️ near Eden Gardens, Kolkata.
— Dr. Cric Point 🏏 (@drcricpoint) May 24, 2022
All set for the game! 💫#IPLplayoffs #Qualifier1 #GTvsRR pic.twitter.com/fzu76WSliC
Live Pictures from Kolkata Eden Gardens
— Bhagirath Manda (@Mmdians) May 24, 2022
Rain has Stopped#GTvsRR #ipl#Kolkata pic.twitter.com/gjwXLWCSM6
सोमवार को पहले क्वालिफायर के वाले पूरे दिन कोलकाता में लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही थी. मैदान को पूरा कवर किया गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मैदान पर अपनी टीम के साथ लगातार मैदान पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं.
Eden Gardens is ready to host IPL 2022 Playoffs. pic.twitter.com/mnYx21f8lS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2022
अगर मैच की बात करें तो घातक गेंदबाजी आक्रमण और कई फिनिशर की मौजूदगी वाली पदार्पण सत्र में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम (Gujarat Titans) आईपीएल के (IPL 2022 Qualifier 1) पहले क्वालीफायर में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. फिट होकर वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहली बार आईपीएल में किसी टीम की अगुआई कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं