
KL Rahul vs KS Bharat: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि केएल राहुल (KL Rahul) टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग को लेकर आश्वस्त हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज (IND vs SA 1st Test) में भारतीय टीम के नए विकेटकीपर को कुछ नया करने का अवसर मिलेगा. केएस भरत का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी पक्ष कमजोर है. भारतीय टीम प्रबंधन के पास इशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में अन्य विकल्प था लेकिन उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए विश्राम का फैसला किया है. ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन के पास राहुल ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: सुनील गावस्कर ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, कोहली और गिल को लेकर लिया यह फैसला
द्रविड़ ने यहां पत्रकारों से कहा,‘‘मैं इसे रोमांचक चुनौती के रूप में देखता हूं. यह निश्चित तौर पर उनके पास कुछ अलग करने का मौका है. इशान के यहां नहीं होने से उन्हें यह मौका मिला है. हमारे पास चयन के लिए दो विकेटकीपर हैं और राहुल उनमें से एक है. उन्होंने कहा,‘‘हमने उनसे इस बारे में चर्चा की और वह पूरी तरह से आश्वस्त है। वह इस भूमिका को निभाने के लिए उत्साहित है".
द्रविड़ इस बात को समझते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग की चुनौती पूरी तरह से भिन्न होती है लेकिन उनको पूरा विश्वास है कि राहुल अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे क्योंकि 50 ओवरों के प्रारूप में उन्होंने यह भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. द्रविड़ ने कहा,‘‘हम जानते हैं कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अक्सर विकेटकीपिंग नहीं की है लेकिन वह 50 ओवर की क्रिकेट में लगातार ऐसा करते रहे हैं. पिछले पांच-छह महीनों में उन्होंने अच्छी तरह से तैयारी की है, उन्होंने इस बीच काफी विकेटकीपिंग की है". उन्होंने कहा,‘‘यह उनके लिए नई और आकर्षक चुनौती होगी. मुझे लगता है कि यहां गेंद अधिक स्पिन नहीं होगी जिससे उनका काम थोड़ा आसान हो जाएगा".
यह भी पढ़ें: क्रिकेट का सबसे महान युग कब था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने बताया
वहीं भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर ने भी भारतीय संभावित XI को लेकर 11 खिलाड़ियों का ऐलान किया है. गावस्कर ने खुद के द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन में केएस भरत को नहीं बल्कि केएल राहुल को बल्लेबाज विकेटकीपर के तौर पर चुना है तो वहीं दूसरी ओर गंभीर ने भी केएल राहुल को विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर अपनी इलेवन में जगह दी है. अब यह देखना होगा कि पहले टेस्ट में भारतीय इलेवन में केएस भरत को मौका मिलता है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं