
Possible Indian team for Sri Lanka tour: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली सफलता के बाद युवा भारतीय टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे का दौरा पूरा किया है. यहां टीम इंडिया का प्रदर्शन सराहनीय रहा. ब्लू टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में विपक्षी टीम को 4-1 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. ब्लू टीम का अगला दौरा श्रीलंका है. यहां वह मेजबान टीम के साथ क्रमशः 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. आगामी दौरे के लिए आज (17 जुलाई) प्रबल संभावना बन रही है कि ब्लू टीम का ऐलान हो जाएगा. बात करें आगामी दौरे के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है, तो वो कुछ इस प्रकार है-
वनडे में केएल राहुल को मिल सकती है टीम की कमान
उम्मीद जताई जा रही है कि रणनीति के तहत वनडे फॉर्मेट की कमान केएल राहुल के कंधो पर रखी जा सकती है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर की वापसी के भी पूरे संकेत मिल रहे हैं. विकेटकीपर के भूमिका में संजू सैमसन और ऋषभ पंत के नाम का ऐलान हो सकता है.
वनडे फॉर्मेट के लिए कुछ इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा/तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे/रिंकू सिंह.
सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं टी20 के कप्तान
हार्दिक पंड्या की फिटनेस समस्या को देखते हुए सूर्यकुमार यादव को टी20 का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. इस मुद्दे पर टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत आगरकर भी चर्चा कर चुके हैं. फिलहाल यह पूरी तरह से नहीं कह सकते हैं कि सूर्या ही टीम के कप्तान बनेंगे. पंड्या भी इस रेस में बने हुए हैं.
टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा/अभिषेक शर्मा/ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान/खलील अहमद/मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या की पत्नी ने छोड़ा मुंबई, बेटे अगस्त्य के साथ पकड़ ली फ्लाइट, जाते-जाते दे गईं बड़ी हिंट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं