
KL Rahul IPL: सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने बुधवार को यहां IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन (Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants) से हरा दिया. सुपरजाइंट्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (35 गेंद में 44 रन, चार चौके, दो छक्के) और जोस बटलर (41 गेंद में 40 रन, चार चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 87 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी.
मैच के बाद केएल राहुल एक घटना का जिक्र किया और बतौर कप्तान अपनी गलती भी स्वीकारी, दरअसल, मैच के दौरान राहुल को अपने साथी खिलाड़ी का एक थ्रो उनको लग गई थी. ऐसे में इस घटना का जिक्र करते हुए राहुल ने मजे लिए और कहा कि, 'मेरे साथी का थ्रो मुझे लगा, उस समय मैं समझ गया कि बतौर कप्तान मैं कुछ गलत कर रहा हूं.'
राहुल हुए चोटिल तो कोच की निकली हंसी pic.twitter.com/MTm9uK7vYz
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) April 19, 2023
वहीं, राहुल ने कहा कि 'हम 160 के लक्ष्य को बारे में सोच रहे थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. हमने 10 रन कम बनाए लेकिन गेंदबाजों ने इसकी भरपाई कर दी. '
लखनऊ के कप्तान के आगे कहा कि, 'यहां कोई ओस नहीं था इसलिए इसे दोनों टीमों के लिए बराबर के मौके थे. हमने कल यहां मैच खेला और देखा कि 180 का स्कोर पार हो सकता है. लेकिन बोल्ट के पहले ओवर में, मैंने और काइल ने बातचीत की और महसूस किया कि यह 180 विकेट नहीं है. गेंद थोड़ी नीची रह रही थी इसलिए हमने पावरप्ले में खुद को समय दिया. हो सकता है कि अगर हम थोड़ा और बेहतर खेलते तो हमें 170 रन भी मिल जाते.'
लखनऊ के कप्तान ने आगे कहा,' हम जानते हैं कि राजस्थान की ताकत उनके शीर्ष चार बल्लेबाज हैं, इसलिए हमें उन्हें आउट करने के लिए योजना बनाने की जरूरत थी.'
--- ये भी पढ़ें ---
* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं