T20 World Cup 2024: केएल राहुल को स्क्वाड में नहीं मिली जगह, तो इस टीम ने बता दिया कौन है उनका नंबर 1

India squad for ICC Men T20 World Cup 2024 announced: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल के लिए खास पोस्ट किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का आज (30 अप्रैल) ऐलान हुआ है. राहुल को आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है.

T20 World Cup 2024: केएल राहुल को स्क्वाड में नहीं मिली जगह, तो इस टीम ने बता दिया कौन है उनका नंबर 1

KL Rahul

India squad for ICC Men T20 World Cup 2024 announced: इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल के लिए खास पोस्ट किया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का आज (30 अप्रैल) ऐलान हुआ है. राहुल को आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. यही बात फ्रेंचाइजी को नागवार गुजरी है. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'पहले दिन से हमारा पहला खिलाड़ी'.

32 वर्षीय राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. उम्मीद जताई जा रही थी कि अगर राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में जगह नहीं मिलती है तो उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. मगर यहां भी उन्हें नाकामयाबी हाथ लगी है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में 2 विकेटकीपर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें संजू सैमसन और ऋषभ पंत का नाम शामिल है. सैमसन और पंत का बल्ला जारी आईपीएल सीजन में जमकर चल रहा है. आईपीएल 2024 में राहुल का भी बल्ला खूब बोल रहा है. इसके बावजूद वह टीम में जगह बनाने में नाकामयाब हुए हैं. 

आईपीएल 2024 में राहुल का प्रदर्शन 


आईपीएल 2024 में केएल राहुल ने अबतक 9 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 9 पारियों में 42.00 की औसत से 378 रन निकले हैं. यहां उनका स्ट्राइक रेट 144.27 का है. जारी टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 7वें पायदान पर काबिज हैं. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

रिजर्व खिलाड़ी

शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: ICC के इस नियम से होगी रिंकू सिंह की 15 सदस्यीय टीम में एंट्री, आप भी जानें