
KL Rahul Social Media Post: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल इस साल आईपीएल 2023 में लखनऊ के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे. राहुल फ़िलहाल अपने जांघ की चोट से उभर रहे हैं. इस बीच राहुल ने मंगलवार को एक तस्वीर पोस्ट की जिसे उनके जल्द वापसी का संकेत मन जा रहा है. उन्हें प्रशिक्षण सत्र के बाद आराम करते देखा जा सकता है. 9 मई को इंग्लैंड में एक सफल ऑपरेशन के बाद, राहुल ने अपनी रिकवरी शुरू करने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) को रिपोर्ट किया. राहुल ने संकेत दिया है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ होने के करीब पहुंच रहे हैं, यह उनके समर्थकों के लिए काफी खुशी की बात है.
राहुल ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल (KL Rahul Instagram Post) पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें प्रशिक्षण सत्र के बाद आराम करते देखा जा सकता है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया: "फिर से मेरे जैसा महसूस करना शुरू करना." राहुल हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर (IPL 2023) के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. केएल राहुल ने भारत के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2021-23 चक्र में ठोस योगदान दिया.
उन्होंने 11 मैचों में 30.28 की औसत से 636 रन बनाए. साथ ही 21 पारियों में दो शतक और दो अर्द्धशतक बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रहा. लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान को 1 मई को दूसरे ओवर में आउटफील्ड में एक गेंद का पीछा करते हुए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी. उन्होंने अपनी जांघ पर पकड़ लिया और फिर लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए.
--- ये भी पढ़ें ---
* CSK 212 Million अमेरिकी डॉलर के साथ बनी IPL की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली फ्रेंचाइजी, यहां जाने पूरी लिस्ट
* IND vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिला मौका, तो सचिन के बाद विराट के नाम दर्ज हो जायेगा ये अनोखा रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं