केएल राहुल ने गरीब बच्चों की मदद के लिए उठाया यह दिल जीतने वाला कदम..देखें Video

के एल राहुल (KL Rahul) वंचित बच्चों की मदद करने के लिये पिछले साल विश्व कप के दौरान उपयोग किये गये अपने बल्ले और अन्य स्मृति चिन्हों की नीलामी कर रहे हैं

केएल राहुल ने गरीब बच्चों की मदद के लिए उठाया यह दिल जीतने वाला कदम..देखें Video

के एल राहुल गरीब बच्चों मदद करने के लिये अपने बल्ले को नीलाम कर रहे हैं

खास बातें

  • केएल राहुल गरीब बच्चों की मदद करने बल्ले को नीलाम कर रहे हैं
  • 18 अप्रैल को केएल राहुल ने बनाया अपना 28वां जन्मदिन
  • गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) वंचित बच्चों की मदद करने के लिये पिछले साल विश्व कप के दौरान उपयोग किये गये अपने बल्ले और अन्य स्मृति चिन्हों की नीलामी कर रहे हैं. अपने जन्मदिन पर ट्विटर पर पोस्ट किये गये वीडियो संदेश में राहुल ने कहा कि नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि अवारे फाउंडेशन के पास जाएगी जो भारत में वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिये काम करता है. राहुल ने कहा, ‘‘मैंने अपने क्रिकेट पैड, दस्ताने, हेलमेट और अपनी कुछ जर्सी हमारे सहयोगी भागीदार भारत आर्मी को दान करने का फैसला किया है. वे इन चीजों की नीलामी करेंगे और इससे प्राप्त होने वाली धनराशि अवारे फाउंडेशन को जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह फाउंडेशन बच्चों की मदद करता है. यह विशेष है और मैं ऐसा करने के लिये कोई बेहतर दिन नहीं चुन सकता. ''नीलामी सोमवार से शुरू हो गयी है. नीलामी में जिन चीजों को रखा गया है उनमें राहुल का विश्व कप 2019 का हस्ताक्षर वाला बल्ला, टेस्ट, वनडे और टी20 की जर्सी तथा दस्ताने, हेलमेट और पैड शामिल हैं। ''

राहुल ने कहा, ‘‘नीलामी में भाग लें तथा मेरे और बच्चों के प्रति थोड़ा प्यार दिखायें और इस मुश्किल समय में साथ रहें। हम सभी इससे मजबूत होकर बाहर निकलेंगे. ''कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण विश्व भर में 24 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और एक लाख से अधिक की मौत हो चुकी है. भारत में 17 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाये गये हैं जबकि 550 की मौत हो चुकी है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि 18 अप्रैल को केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना 28वां बर्थडे मनाया. लॉकडाउन की वजह से वो अपना बर्थडे धूमधाम से नहीं मना पाए. केएल राहुल के बर्थडे के रोज उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने खास अंदाज में विश किया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी. गौरतलब है कि हाल के समय में राहुल बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम के लिए बढ़िया काम कर रहे हैं. COVID-19 की वजह से आईपीएल (IPL) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल में राहुल किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)