विज्ञापन

KKR vs SRH: "हर गेंद पर छक्का लगाना..." वेंकटेश अय्यर ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को बुरी तरह किया 'ट्रोल', चौंकाने वाला बयान देकर मचाई सनसनी

Venkatesh Iyer Indirect Dig at SRH: हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता की 80 रनों की बड़ी जीत के बाद KKR के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने SRH के बल्लेबाजों को ट्रोल किया है.

KKR vs SRH: "हर गेंद पर छक्का लगाना..." वेंकटेश अय्यर ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को बुरी तरह किया 'ट्रोल', चौंकाने वाला बयान देकर मचाई सनसनी
Venkatesh Iyer: वेंकटेश अय्यर ने हैदराबाज के बल्लेबाजों को बुरी तरह किया 'ट्रोल'

ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से करारी शिकस्त देने के बाद वेंकटेश अय्यर ने बताया है कि उनके और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आक्रामकता का क्या मतलब है. बता दें, कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 120 रनों पर सिमट गई.

कोलकाता के उपकप्तान, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 23.75  करोड़ में खरीदा था, शुरुआती मैचों में विफल रहे थे. बेंगलुरु के खिलाफ सीजन ओपनर में उनके बल्ले से 6 रन आए. जबकि मुंबई के खिलाफ उन्होंने 3 रन बनाए. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी की और 7 चौके और 3 छक्कों के दम पर 60 रन बनाए. कोलकाता का स्कोर 13वें ओवर में 106/4 था, लेकिन इसके बाद अय्यर और रिंकू की पारी के दम पर कोलकाता 200 का स्कोर पार करने में सफल रही.  

वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए वेंकटेश अय्यर ने आक्रामकता को लेकर कहा,"हमारे लिए सकारात्मक लेकिन सही इरादा दिखाना बहुत महत्वपूर्ण है. यदि हम 50/6 हैं और मैं अभी भी जाता हूं और सब पर शॉर्ट मारता हूं, तो यह सकारात्मक है, लेकिन यह सही नहीं है. आक्रामकता का मतलब हर गेंद पर छक्का लगाना नहीं है."

वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा,"यह इस बारे में है कि आप परिस्थितियों को कैसे समझते हैं और आप परिस्थितियों को अपने पक्ष में कैसे कर पाते हैं. और यही वास्तव में आक्रामकता है. हम वह टीम नहीं बनना चाहते हैं जो अच्छा खेल रहे होने पर 250 का स्कोर बनाती है, और जब हम अच्छा नहीं खेल रहे होते हैं, तो 70 रन पर आउट हो जाते हैं. हम एक ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो पिच और परिस्थितियों को तुरंत समझती है. बराबर स्कोर का आकलन करें और औसत से 20 रन अधिक बनाने का प्रयास करें."

बोर्ड पर प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने के बावजूद, वेंकटेश ने स्वीकार किया कि वे इसे लेकर बहुत सहज महसूस नहीं कर रहे थे, खासकर सनराइजर्स के खिलाफ. उन्होंने पावरप्ले में प्लेयर ऑफ द मैच स्पैल के लिए वैभव अरोड़ा की प्रशंसा की, जिसने माहौल को उनके पक्ष में बदल दिया.

उन्होंने कहा, '220 रन बनाने के बाद भी कभी-कभी हमें लगता है कि वे इसका पीछा कर सकते हैं.'' "लेकिन हम हमेशा से जानते थे कि जो टीम अति-आक्रामक होती है, उसमें हमेशा विकेट लेने का जोखिम होता है. हम इसका फायदा उठाना चाहते थे. हमारे पास वैभव अरोड़ा हैं, जो विकेट लेने के लिए पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं और उन्होंने ऐसा किया. जो टीम हर गेंद पर हिट करती है, उसके जल्दी आउट होने का भी मौका होता है. और हम इसी का फायदा उठाना चाहते थे."

वैभव ने पावरप्ले में विस्फोटक ट्रेविस हेड (4) और ईशान किशन (2) को सस्ते में आउट करके हैदराबाद के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया. वह बीच के ओवरों में अटैक पर लौटे और खतरनाक हेनरिक क्लासेन का विकेट लेकर गए. वैभन ने 29 रन देकर 3 विकेट झटके.  वैभव के प्रभावशाली स्पैल ने कोलकाता के लिए जीत का आधार तैयार किया. हैदराबाद के खिलाफ आसाना जीत के साथ ही कोलकाता के चार अंकों हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता ने बना दिया महारिकॉर्ड, आईपीएल के 17 साल में ऐसा कारनामा करने वाले पहली टीम

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव से लेकर हार्दिक पांड्या तक, क्रिस गेल ने बताया किस भारतीय खिलाड़ी को 10 में से देंगे कितने नंबर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: