
Pat Cummins on Why SRH Lost vs KKR: गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 80 रन से हार झेलने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसों दूर है. यह हार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में हैदराबाद के लिए लगातार तीसरा झटका है, जिससे वे जवाब तलाश रहे हैं. कमिंस ने चूके अवसर पर निराशा व्यक्त की, उनका मानना था कि लक्ष्य पहुंच के भीतर था. बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 200 का स्कोर किया था, लेकिन इसके जवाब में हैदराबाद की पूरी टीम सिर्फ 120 रनों पर सिमट गई.
हैदराबाद की हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए पैट कमिंस ने कहा,"बहुत अच्छा समय नहीं है. मुझे लगता है कि यह हासिल करने लायक था, काफी अच्छा विकेट था. मैदान में हमने काफी मौके गंवाए और फिर अंत में काफी पीछे रह गए."
पैट कमिंस ने आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया और सुझाव दिया कि टीम को अपने दृष्टिकोण का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ सकता है. कमिंस ने कहा,"हमें यथार्थवादी होने की जरूरत है, लगातार तीन मैचों में यह हमारे लिए अच्छा नहीं रहा. हमें शायद पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत है कि क्या हम बेहतर विकल्प चुन सकते थे. जब हमारे बल्लेबाज खेल को आगे बढ़ाते हैं तो वे सर्वश्रेष्ठ होते हैं, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर शायद हम अलग विकल्प अपना सकते थे."
वहीं यह पूछने पर भी कि आखिर टीम से कहां गलती हुई, इस पर पैट कमिंस ने कहा,"यह मुख्य रूप से हमारी फील्डिंग थी, कुल मिलाकर गेंदबाजी खराब नहीं थी. हमें कुछ कैच पकड़ने चाहिए थे और उन्हें थोड़ा पहले ही रोक देना चाहिए था."
लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को बाहर करने के फैसले पर, SRH कप्तान ने बताया कि परिस्थितियां स्पिन के अनुकूल नहीं थीं. उन्होंने कहा,"हमने स्पिन के केवल तीन ओवर फेंके, गेंद भी हमारे लिए पकड़ में नहीं आ रही थी. इसलिए हमने उनके बिना जाने का विकल्प चुना."
इस करारी हार के बाद पैट कमिंस ने कहा,"मैं शायद इस पर बात करूंगा कि क्या हम अलग-अलग विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहता. हम उस स्थान पर वापस जाते हैं जिसे हम अब अच्छी तरह से जानते हैं."
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. उनका निर्णय सफल होता दिख रहा था जब उन्होंने क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन को सिंगल-डिजिट स्कोर पर पवेलियन भेजा. कोलकाता का स्कोर एक समय 16/2 था, लेकिन रहाणे (27 गेंदों में 38, एक चौका और चार छक्कों के साथ) और रघुवंशी (32 गेंदों में 50, पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 50) के जवाबी हमले ने कोलकाता को मैच में वापसी करवाई.
इन दो सितारों के आउट होने के बाद, वेंकटेश अय्यर (29 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन) और रिंकू सिंह (17 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 32* रन) ने पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करके कोलकाता को 20 ओवरों में 200/6 तक पहुंचाया.
रन-चेज़ के दौरान, हैदराबाद कभी भी मैच में नहीं थी और तेजी से विकेट खोती रही. वैभव अरोड़ा (3/29) और वरुण चक्रवर्ती (3/22) की गेंदों का हैदराबाद के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. केवल हेनरिक क्लासेन (21 गेंदों में 33, दो चौकों और दो छक्कों की मदद से) और कामिंदु मेंडिस (20 गेंदों में 27, एक चौका और दो छक्कों की मदद से) ही 20 रन का आंकड़ा पार कर सके.
इस जीत के साथ, दो जीत और दो हार के साथ कोलकाता का अभियान कुछ हद तक पटरी पर आ गया है. वे पांचवें स्थान पर हैं. हैदराबाद एक जीत और तीन हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 LSG vs MI: बल्लेबाज उगलेंगे आग या फिर गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें क्या असर दिखाएगी इकाना की पिच
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि कीरोन पोलार्ड ने इस खिलाड़ी को बताया क्रिकेट का Legend
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं