विज्ञापन

KKR vs RCB: स्टेज पर विराट ने बढ़ाया हाथ, रिंकू सीधे निकल गए, वीडियो वायरल, सोशल मीडिया ने दिल पे ले लिया

KKR vs RCB: आज के दौर में कुछ भी नहीं छिप सकता. और रिंकू की इस चूक को भी फैंस ने छट से लपक लिया

KKR vs RCB: स्टेज पर विराट ने बढ़ाया हाथ, रिंकू सीधे निकल गए, वीडियो  वायरल, सोशल मीडिया ने दिल पे ले लिया
KKR vs RCB: सोशल मीडिया के दौर में छोटी से छोटी चूक भी नहीं छिप सकती है. रिंकू के साथ भी ऐसा ही हो गया
नई दिल्ली:

यह जमाना सोशल मीडिया का है. और छोटी से छोटी बात छिप नहीं सकती. कुछ ऐसा ही शनिवार से शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेले गए केकेऔर आरसीबी (KKR vs RCB) मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी के दौरान हुआ. इस समारोह को किंग खान होस्ट कर रहे थे. शाहरुख ने हमेशा की तरह ही अपने अंदाज में फैंस का खास स्टाइल में मनोरंजन किया, जब उन्होंने विराट और रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाकर दोनों से सवाल-जवाब तो किए ही, तो वहीं साथ ही अपने हालिया फेमस गानों पर डांस मूव्स भी कराए. हालांकि, इससे पहले जब कोहली लेफ्टी रिंकू से स्टेज पर मिले, तो एक घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि रिंकू जैसे ही स्टेज पर आते हैं, तो कोहली उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन रिंकू बिना हाथ मिलाए तेजी से गुजर जाते हैं. इस घटना से करोड़ों फैंस हैरान रह गए और यह देकते ही देखते चर्चा  का विषय बन गया. वहीं, यह भी ध्यान देने वाली बात है कि रिंकू और कोहली की खासी छनती  है. पिछले साल जब कोहली ने रिंकू को बैट गिफ्ट किया था, तो वह वीडियो भी खासा वायरल हुआ था. 

बहरहाल, शनिवार को हुई इस घटना के पलों को फैंस ने लपक लिया. और इस मामले पर जमकर कमेंट 

विराट के चाहने वालों को बुरा लग रहा है.

यह छोटी चूक नहीं कही जाएगी. निश्चित तौर पर रिंकू ने इरादतन नहीं किया होगा, लेकिन अब वह पकड़ लिए गए हैं

विराट भले ही दिल पर न लें, सोशल मीडिया ने तो ले लिया है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com