
यह जमाना सोशल मीडिया का है. और छोटी से छोटी बात छिप नहीं सकती. कुछ ऐसा ही शनिवार से शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेले गए केकेऔर आरसीबी (KKR vs RCB) मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी के दौरान हुआ. इस समारोह को किंग खान होस्ट कर रहे थे. शाहरुख ने हमेशा की तरह ही अपने अंदाज में फैंस का खास स्टाइल में मनोरंजन किया, जब उन्होंने विराट और रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाकर दोनों से सवाल-जवाब तो किए ही, तो वहीं साथ ही अपने हालिया फेमस गानों पर डांस मूव्स भी कराए. हालांकि, इससे पहले जब कोहली लेफ्टी रिंकू से स्टेज पर मिले, तो एक घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
Rinku Singh rejects to shake hands with Virat.
— Messi is the G.O.A.T (@Nobody_10__) March 22, 2025
Virat waits to greet him, but Rinku doesn't even bother. Stay humble man 🤡 pic.twitter.com/y6HZ57gCO1
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि रिंकू जैसे ही स्टेज पर आते हैं, तो कोहली उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन रिंकू बिना हाथ मिलाए तेजी से गुजर जाते हैं. इस घटना से करोड़ों फैंस हैरान रह गए और यह देकते ही देखते चर्चा का विषय बन गया. वहीं, यह भी ध्यान देने वाली बात है कि रिंकू और कोहली की खासी छनती है. पिछले साल जब कोहली ने रिंकू को बैट गिफ्ट किया था, तो वह वीडियो भी खासा वायरल हुआ था.
बहरहाल, शनिवार को हुई इस घटना के पलों को फैंस ने लपक लिया. और इस मामले पर जमकर कमेंट
Rinku Singh ignores Virat Kohli and greets Shahrukh Khan in the Opening Ceremony.
— CricketGully (@thecricketgully) March 22, 2025
VIDEO: https://t.co/p0xm540kPu pic.twitter.com/tGr9vTyDzO
विराट के चाहने वालों को बुरा लग रहा है.
Wtf Rinku singh ignored Virat Kohli when virat was going for handshake.
— S.🚀 (@ThodaSaSanskari) March 22, 2025
यह छोटी चूक नहीं कही जाएगी. निश्चित तौर पर रिंकू ने इरादतन नहीं किया होगा, लेकिन अब वह पकड़ लिए गए हैं
Rinku singh ignored Virat Kohli 💔 pic.twitter.com/qg1IAvXKOU
— Ankit Sheoran (@sheoranankit_) March 22, 2025
विराट भले ही दिल पर न लें, सोशल मीडिया ने तो ले लिया है
While Rinku Singh may have just missed greeting Virat Kohli, the internet had a field day dissecting the incident.#IPL2025 #KKRvsRCB #ViratKohlihttps://t.co/ih7cKPfiiJ
— CrickIt (@CrickitbyHT) March 23, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं