
KKR vs MI: इस बार यूएई (UAE) में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) को लेकर आम क्रिकेटप्रेमियों एक चीज का महत्व पिछले तमाम संस्करणों से कई गुना ज्यादा है. और वह है हर मैच से पहले टीमों की फाइनल इलेवन को लेकर. कौन खेल रहा है, कौन बाहर बैठा है, क्या इलेवन है..वगैरह-वगैरह कई तरह के सवालों को लेकर मैच से पहले फैंस के बीच इस चर्चा को सुना जा सकता है. और इसके पीछे वजह समझना बिल्कुल आसान है. जाहिर है कि हालिया समय में फैंट्सी इलेवन का प्रचलन बहुत ही तेजी से बढ़ा है. अब जबकि इस सीजन में आईपीएल का मुख्य प्रायोजक ड्रीम-11 (Dream-11) है, तो स्वाभाविक तौर पर इसका प्रचार-प्रसार बढ़ा है. इसी कड़ी में फैंस अभी से यह गुणा-भाग लगाने में लगे हैं कि केकेआर और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की इलेवन क्या होगी.
फैंस अपने-अपने अनुमान लग रहे हैं. बहरहाल, अपने सूत्रों के हवाले से आपके लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन लेकर आए हैं. इसको आधार मानकर आप अपनी-अपनी ड्रीम इलेवन चुन सकते हैं. हम आपसे यह नहीं कह रहे कि यही एकदम सटीक टीम है. यह हो भी सकती है और नहीं भी, लेकिन इससे आप अपनी टीम चुनने में जरूर मदद ले सकते हैं. चलिए दोनों टीमों की फाइनल इलेवन देख लीजिए.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (उपकप्तान), सूर्य कुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, केरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
सूत्रों के अनुसार मुंबई अपने पिछले मैच की इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरने की प्लानिंग कर रहा है. ऐसे में आपको केकेआर की इलेवन को लेकर जरूर माथापच्ची करनी पड़ सकती है. चलिए हम आपकी उलझन आसान किए देते हैं.
केकेआर: दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुबमन गिल, सुनील नरेन, नीतिश राणा, इयोन मॉर्गन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और संदीप वैरियर
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं