विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2023

मोहम्मद शमी का कमाल, IPL 2023 में ऐसा करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बने

Mohammad Shami: केकेआऱ के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे, शमी ने जगदीशन नारायण, शार्दुल ठाकुर और आंद्रे रसेल को आउट करने में कामयाबी पाई.

मोहम्मद शमी का कमाल, IPL 2023 में ऐसा करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बने
मोहम्मद शमी का एक और कमाल

Mohammad Shami: केकेआऱ के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे, शमी ने जगदीशन नारायण, शार्दुल ठाकुर और आंद्रे रसेल को आउट करने में कामयाबी पाई. अपने 4 ओवर के कोटे में शमी ने 12 गेंदें ऐसी फेंकी जिसपर बल्लेबाज रन नहीं बना सके. बता दें कि शमी आईपीएल 2023 में ऐसे केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं जिनके 100 गेंदों पर कोई रन नहीं बने हैं. शमी से पहले इस आईपीएल में ऐसा कारनामा मोहम्मद सिराज कर चुके हैं. सिराज ने अबतक आईपीएल 2023 में 8 मैच खेले हैं जिसमें उनकी 100 गेंद ऐसी रही है जिसपर कोई रन नहीं बन पाए हैं. वहीं, शमी ने भी यह कमाल अब अपने नाम के आगे जोड़ दिया है. 

अफगानी प्लेयर से भिड़े हार्दिक पंड्या, उंगली दिखाकर लगाई फटकार, देखकर फैन्स का भी फूटा गुस्सा, Video

सबसे ज्यादा डॉट गेंद करने वाले तीसरे गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती हैं जिनकी 75 गेंद पर कोई रन नहीं बन पाया है. अर्शदीप सिंह ने अबतक 69 डॉट गेंदें फेंकी है. भुवी के नाम इस आईपीएल में अबतक कुल 67 डॉट गेंद फेंकने का कमाल दर्ज है. (नोट यह आंकड़ा (IPL 2023 के 40वें मैच तक का है)

IPL 2023 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल करने वाले गेंदबाज
मोहम्मद सिराज - 100 (8 मैच)
मोहम्मद शमी - 100 (8 मैच)
वरुण चक्रवर्ती - 75 (9 मैच)
अर्शदीप सिंह - 69 (8 मैच)
भुवनेश्वर कुमार* - 67 (7 मैच)

मैच की बात करें तो विजय शंकर के तूफानी अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 13 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से पराजित करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया.

गुजरात टाइटंस के सामने 180 रन का लक्ष्य था, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 35 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 49 रन बनाकर उसे ठोस शुरुआत दी. इसके बाद विजय शंकर ने अपना जलवा दिखाया तथा 24 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए. उन्होंने इस बीच डेविड मिलर (18 गेंदों पर नाबाद 32) के साथ 39 गेंदों पर 87 रन की अटूट साझेदारी की जिससे गुजरात ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. (इनपुट भाषा के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* "विश्व कप साल आ गया, "थ्री-डी" प्लेयर छा गया", विजय शंकर की मैच जिताऊ पारी के बाद फैंस के मजेदार कमेंट
* Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ लाइव मैच में पाकिस्तान ने कर दिया कुछ ऐसा, हर तरफ हो रही किरकिरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: