
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में वापसी की कगार पर खड़े ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का अभी तक प्रदर्शन खासा "उतार-चढ़ाव" वाला रहा है. या तो वह बहुत ज्यादा धीमे रहे हैं या फिर बहुत ज्यादा तूफानी! उनकी बैटिंग में वह सेकेंड गीयर" पूरी तरह गायब रहा है, जिसकी जरुरत विंडीज की पिचों पर बहुत ज्यादा पड़ सकती है. सोमवार को केकेआर ने दिल्ली को आासनी से 7 विकेट से हराकर उसका प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो टीम बनने के लक्ष्य पर जोरदार प्रहार किया. इससे इतर ऋषभ पंत इस मुकाबले में फिर फंसते दिखाई पड़े. वह 20 गेंदों पर केवल 27 रन ही बना सके, तो स्पिनरों की थोड़ी मददगार पिच पर वह धीमे गेंदबाजों के खिलाफ फंसते हुए दिखाई पड़े, तो यह विश्व कप (T20 World Cup 2025) के लिए टीम चयन से पहले फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और इन प्रशंसकों ने फैंस जमकर खोरी खोटी सुनाई. वहीं, विंडीज के पूर्व दिग्गज और कमेंटटर इयान बिशप ने पंत के लिए ऐसा कह दिया है, जो सेलेक्टरों को भी चिंतित कर देगा. जाहिर है अब यह तुलना तो होनी है.
Who is the Best for WK Batsman..?
— Nitin 𝕏 (@nittu_poonia) April 29, 2024
Rishabh Pant - #RishabhPant
Sanju Samson - #SanjuSamson
: #Rishabh ❤️: #Sanju pic.twitter.com/BiKODRFqKr
जाहिर है कि जब प्रदर्शन ऐसा होगा, तो ऐसे गंभीर कमेंट आएंगे और समीक्षा तो होगी ही होगी
If Rishabh Pant plays for India before a deserving player like Sanju Samson then I will never support this team in my life again!
— Rajiv (@Rajiv1841) April 29, 2024
Sanju Samson debuted for India in 2014 and played 22 innings at 6 different position for India in 10 long years.
Pant played 66 games in just 4 yrs. pic.twitter.com/P2hWcemv28
साफ-साफ सुन लें कि इयान बिशप क्या बोल रहे हैं. बात बहुत ही पते की कही है
Ian Bishop : (via Starsports)
— Popa | Ipl's coming home era (@warraoscentury) April 29, 2024
"In West Indies mainly the pitches are slow and blind slogger like Rishabh Pant who got exposed on a flat deck , won't be able to capitalise himself in those conditions too for sure ,
So as for now BCCI should prioritise Sanju Samson over Pant " pic.twitter.com/5XXu35HW4R
अब ऐसे ताने भी सुनन पड़ेंगे ही पड़ेंगे.
Rishabh Pant against Quality bowling is No lesser than a dancer
— 𝙎 (@KLfied_) April 29, 2024
Our first Choice keeper #DCvsKKR #RishabhPant pic.twitter.com/GyJrUY13oG
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं