विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

केकेआर कप्तान अब दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते, NOC मांगी, यह है असल वजह

डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने शुक्रवार को इस घटनाक्रम की पुष्टि की. उन्होंने हालांकि आश्वासन दिया कि दोनों क्रिकेटरों से बात की जाएगी

केकेआर कप्तान अब दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते, NOC मांगी, यह है असल वजह
नीतिश राणा IPL में केकेआर की कप्तानी करते हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली क्रिकेट के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं क्योंकि पूर्व कप्तान और IPL में केकेआर की कप्तानी करने वाले नितीश राणा (Nitish Rana) अब राज्य के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते हैं. उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगा है. नितीश के अलावा पिछले साल रणजी ट्रॉफी में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शोरे एक और खिलाड़ी हैं, जो अब दिल्ली के लिए नहीं खेलना चाहते.  डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने शुक्रवार को इस घटनाक्रम की पुष्टि की. उन्होंने हालांकि आश्वासन दिया कि दोनों क्रिकेटरों से बात की जाएगी और उनकी परेशानी को धैर्यपूर्वक सुना जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि वे ऐसा निर्णय क्यों लेना चाहते हैं. वैसे नितीश राणा के साथ कई बातें जिनके कारण वह अब दिल्ली के लिए नहीं खेलना चाहते. आप वजहे जान लीजिए.

क्या वर्ल्ड कप में खेलेंगे केन विलियमसन? बड़ी खबर आई सामने, ट्रेंट बोल्ट ने भी कर दिया बड़ा ऐलान

1. नहीं पसंद आया कप्तानी से हटाना
दिल्ली ने पिछले सीजन में रेड बॉल फॉर्मेट में बीच सीजन में ही नितीश को कप्तानी से हटकर युवा यश धुल को कप्तान बना दिया था. हालांकि, राणा का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा खराब रहा था. और इसी के कारण सेलेक्टरों को यह फैसला लेना पड़ा. लेकिन राणा का कहना था कि धुल एक ही सीजन दिल्ली के लिए खेले थे और उन्हें कप्तानी से हटाना सही फैसला नहीं था

2. कुछ खिलाड़ियों से परेशानी
नितीशा राणा को दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में भी कुछ खिलाड़ियों से परेशानी है. इस साल IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे रितिक शौकीन और उनके बीच हुए वॉक-युद्ध के दौरान सभी ने देखा कि मामला कितना गरम हो गया था. और सूर्यकुमार साहित तमाम खिलाड़ियों ने इनके बीच-बचाव कराया. रितिक ने रेड बॉल से दिल्ली के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs IND: चौथे टी20 के प्लेइंग 11 से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, कुछ ऐसा बन रहा है समीकरण

* Brian Lara: ब्रायन लारा ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य, "अगर वो ऐसा करता हैं तो..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: