विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2020

International Yoga Day पर युवराज सिंह ने किया योग, तो KXIP के बल्लेबाज ने यूं किया ट्रोल..देखें VIDEO

InternationalYogaDay) पर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने योग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की, जो फैन्स के बीच खूब वायरल हुआ.

International Yoga Day पर युवराज सिंह ने किया योग, तो KXIP के बल्लेबाज ने यूं किया ट्रोल..देखें VIDEO
युवराज सिंह ने योगा करते हुए वीडियो को किया शेयर

इंटरनेशनल योगा डे 21 जून को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. इस दिन पूरे दुनिया के लोग एक साथ आकर योग करते हुए नजर आते हैं. चाहे वो आम आदमी हो या फिर सेलिब्रेटी सभी योग कर इस दिन को यागदार बना देते हैं. ऐसे में इंटरनेशनल योगा डे (#InternationalYogaDay) पर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने योग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की. युवी ने योग करते हुए वीडियो को शेयर कर लिखा कि इस मुश्किल समय में योग आपको सकारात्मक रखता है, योगा आपको मेंटल हेल्थ और शरीर से भी स्वस्थ रखता है. चलो साथ मिलकर अपने शरीर और दिमाग को संतुलित करते हैं. युवी के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. भारतीय पूर्व क्रिकेटर के इस वीडियो पर किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले क्रिकेट मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने कमेंट किया और युवी को ट्रोल करने की कोशिश की.

मनदीप ने युवी के योग वाले वीडियो को देखकर 'टांगा स्टीफ' "Tanga Stiff (Stiff legs, कठोर पैर) लिखा. पूर्व दिग्गज के योग करने वाले वीडियो को फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कुछ दिन पहले युवी ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी जिसे भारतीय महान दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के बेटे रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) ने खींची थी, युवी ने उस पुरानी तस्वीर को शेयर कर रोहन को यह तस्वीर लेने के लिए शुक्रिया भी कहा था. 

गौरतलब है कि युवी ने 2019 वर्ल्डकप के आगाज से ठीक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. युवी ने खुद के संन्यास को लेकर एंकर गौरव कपूर के साथ बातचीत में कहा कि, उस दौरान वह घर पर 3 से 4 महीने बैठे थे, क्रिकेट उनकी मानसिक तौर पर कोई मदद नहीं कर रहा था. ऐसे में उनके अंदर संन्यास को लेकर विचार उत्पन्न हो रहे थे. मैंने इसपर कई बार सोचा कि कब संन्यास लेना चाहिए. युवी ने कहा कि घर पर बैठना काफी मुश्किल भरा था.

ऐसे में आखिरकार मैंने संन्यास लेकर खुद का फिर से नए सिरे से आगाज किया. युवी ने कहा कि फैन्स ने उन्हें जो प्यार और सम्मान दिया उसके लिए हमेशा सभी के आभारी रहेंगे. युवी ने कहा कि इसलिए मैं सोचता हूं कि जिस दिन मैंने संन्यास लिया, मैं फ्री था. यह बहुत ही भावुक दिन था, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: