किंग्स इलेवन पंजाब ने मुन्ना भाई के अंदाज में किया ट्वीट, 'तुम बहुत मस्त काम करता है सूद भाई..'

आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने मुन्ना भाई के अंदाज में ट्वीट कर सोनू सूद के सलाम किया है.

किंग्स इलेवन पंजाब ने मुन्ना भाई के अंदाज में किया ट्वीट, 'तुम बहुत मस्त काम करता है सूद भाई..'

किंग्स इलेवन पंजाब ट्वीट कर सोनू सूद के सलाम किया है.

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन (LockDown) के दौरान संकट में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का काम कर रहे हैं. सोनू सूद इन दिनों मसीहा बनकर हर गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं जो लॉकडाउन में फंस गए हैं और अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. सोनू के इस काम को देखकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा. क्रिकेटर भी अब सोनू के इस महान कार्य को देखकर ट्वीट कर उनके सलाम कर रहे हैं तो वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने मुन्ना भाई के अंदाज में ट्वीट कर सोनू सूद के सलाम किया है.

किंग्स इलेवन पंजाब ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया और उसमें लिखा, तुम बहुत मस्त काम करता है सोनू भाई' पंजाब के द्वारा किया जा रहा यह ट्वीट काफी लोगों को पसंद भी आ रहा है. बता दें कि जब से सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं तब से सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा हो रही है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि हर कोई सोनू सूद (Sonu Sood) की दरियादिली का कायल हो गया है. लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिए उनके तारीफ कर रहे हैं. कोई सोनू के लिए कविता लिख रहा है, तो कोई उन्हें भगवान का दर्जा दे रहा है. इतना ही नहीं, बिहार में एक जगह लोगों ने सोनू सूद की मूर्ति बनवाने का फैसला भी किया.


VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस समय पूरे देश में कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है इसी को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीज़ों की कुल संख्या 1,51,767 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है.