SRH vs MI: पोलार्ड की आतिशी पारी, 25 गेंद पर 41 रन, लगाए 4 गगनचुंबी छक्के, बनाया रिकॉर्ड

IPL 2020 SRH vs MI: हैदराबाद के खिलाफ मैच में किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) 25 गेंद पर 41 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके कारण मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बना पाने में सफल रही.

SRH vs MI: पोलार्ड की आतिशी पारी, 25 गेंद पर 41 रन, लगाए 4 गगनचुंबी छक्के, बनाया रिकॉर्ड

SRH vs MI: पोलार्ड की आतिशी पारी, 25 गेंद पर 41 रन, लगाए 4 विशालकाय छक्के, बनाया रिकॉर्ड

IPL 2020 SRH vs MI: हैदराबाद के खिलाफ मैच में किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) 25 गेंद पर 41 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके कारण मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बना पाने में सफल रही. पोलार्ड ने अपनी विस्फोटक पारी में 2 चौके और 4 विशालकाल छक्के लगाए. पोलार्ड ने आखिरी समय में हैदराबाद गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. अपनी विस्फोटक पारी के दौरान पोलार्ड ने 3000 आईपीएल रन भी बना पाने में सफल रहे. ऐसा कर पोलार्ड ऐसे चौथे विदेशी खिलाड़ी भी बन गए जो किसी एक फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए 3000 रन पूरे किए हैं. पोलार्ड ने यह यह कारनामा मुंबई इंडियंस की ओर से किया है. किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) से पहले एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए खेलते हुए आईपीएल में 3000 रन बनाए हैं तो वहीं गेल ने भी आरसीबी के लिए 3000 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 3000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

SRH vs MI: ऐसा जसप्रीत बुमराह के साथ सिर्फ दूसरी बार हुआ, लेकिन 'रेस' पर पड़ गया असर 

इसके अलावा पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 8000 रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले ऑलराउंडर हैं. पोलार्ड के अलावा सिर्फ शेन वॉटसन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम टी-20 में ऐसा कारनामा दर्ज है. पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में 10425 रन बनाए हैं और 290 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. वहीं, शेन वॉटसन ने 8821 रन के अलावा 216 विकेट टी-20 क्रिकेट में लिए हैं. इन दो खिलाड़ियों के अलावा किसी और ने टी-20 में यह दोहरा कारनामा नहीं किया है. 


PAK vs ZIM: बाबर आजम ने वनडे में बनाया नया रिकॉर्ड, सबसे तेज ऐसा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने

हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान पोलार्ड ने नटराजन की लगातार 3 गेंद पर 3 छक्के भी जमाए. मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा की भी वापसी हुई है. रोहित 4 मैच के बाद मुंबई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं, हालांकि उनकी वापसी ने बड़ा फर्क पैदा नहीं किया. रोहित शर्मा गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए. रोहित के बल्ले से केवल 4 रन बनाकर आउट हुए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​