
Khushdil Shah Fight video viral: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को माउंट मोनगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान (NZ vs PAK, 3rd ODI) अफगानिस्तान के दर्शकों के एक समूह द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर की गई अनुचित टिप्पणी की कड़ी निंदा की. पाकिस्तानी टीम की शिकायत के बाद अफगानिस्तानी मूल के दो दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया. पाकिस्तान ने यह मैच 43 रन से गंवा दिया और वनडे सीरीज उसे 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘जब पाकिस्तान विरोधी नारे लगे तो क्रिकेटर खुशदिल शाह ने हस्तक्षेप किया और दर्शकों से ऐसा नहीं करने का आग्रह किया. जवाब में अफगानिस्तान के दर्शकों ने पश्तो में अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया जिससे स्थिति बिगड़ गई. पहले भी पाकिस्तानी और अफगानिस्तान के दर्शकों के बीच अलग-अलग मैदानों पर झड़प की घटनाएं हो चुकी हैं. (Khushdil Shah involved in crowd trouble)
बता दें कि जब तीसरे वनडे में पाकिस्तान को हार मिली तो पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी एक दर्शक ने पाक खिलाड़ियों पर पर्सनल कमेंट करने लगे. खुशदिल शाह फैन्स के इस हरकत पर खुद को रोक नहीं पाए और उस फैन को जवाब देने के लिए उससे भिड़ने की कोशिश करने लगे. स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें गुस्सा काफी ज्यादा आ गया था. सुरक्षाकर्मियों के रोकने के बाद भी खुशदिल नहीं रूके और उस दर्शक की ओर भागकर जाने लगे, खुशदिल को उनके इस हरकत के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया. पाकिस्तानी खिलाड़ी को तीन डीमेरिट पॉइंट्स भी मिले हैं. (Khushdil Shah Fight video viral)
A fan beating Pakistani cricketer Khushdil Shah in New Zealand. pic.twitter.com/pCnccxmZh0
— 𝐀𝐭𝐞𝐞𝐪 𝐀𝐛𝐛𝐚𝐬𝐢 (@AbbasiAteeq20) April 5, 2025
दूसरी ओर न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए गए बयान में पुष्टि की गई कि खुशदिल के साथ "झगड़े के बाद" दो दर्शकों को बाहर निकाल दिया गया. बयान में कहा गया, "खेल खत्म होने के बाद हुई इस घटना में कथित तौर पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक विदेशी भाषा में गाली दी गई, जिसे पश्तो माना जा रहा है, और खुशदिल की ओर से गुस्से में रिएक्शन हुई."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं