विज्ञापन

IND vs ENG: "हिम्मत दिखाते हुए...", पांचवें टी-20 से पहले केविल पीटरसन ने मैच रेफरी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, मचाई खलबली

Kevin Pietersen on Javagal Srinath, चौथे टी-20 में मैच रेफरी की भूमिका जवागल श्रीनाथ ने निभाई थी. ऐसे में अब केविन पीटरसन ने एक खास बयान दिया है.

IND vs ENG: "हिम्मत दिखाते हुए...", पांचवें टी-20 से पहले केविल पीटरसन ने मैच रेफरी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, मचाई खलबली
Kevin Pietersen connection substitute in cricket

Kevin Pietersen on Javagal Srinath on Concussion Substitute Rule: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी-20 मैच मुंबई में खेला जाएगा. उससे पहले एक बार फिर कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने रिएक्ट किया है और मैच रेफरी को अपनी गलती मानने की अपील की है. पीटरसन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ को अपनी गलती स्वीकार की हिम्मत दिखाने की बात की है. अपने पोस्ट में पीटरसन ने सीधे तौर पर लिखा है कि कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर यकीनन गलती हुई थी. 

बता दें कि चौथे टी20 मैच के दौरान शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर लेने के मैच रेफरी के फैसले पर बवाल मचा हुआ है. इंग्लैंड खेमा इस फैसले को गलत ठहरा रहा है. दरअसल, चौथे टी-20- मैच में राणा का आना एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड का मध्य और निचला क्रम तब हिल गया, जब मेहमान टीम 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लय में आ रही थी. चौथे टी-20 में मैच रेफरी की भूमिका जवागल श्रीनाथ ने निभाई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: