विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

केविन पीटरसन ने धोनी को करना चाहा ट्रोल, तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने यूं की टांग खिंचाई

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ट्विटर पर धोनी (Dhoni) के साथ एक तस्वीर शेयर ट्रोल करने की कोशिश की जिसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने पीटरसन का काफी मजाक बनाया है.

केविन पीटरसन ने धोनी को करना चाहा ट्रोल, तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने यूं की टांग खिंचाई
केविन पीटरसन ने धोनी को ट्रोल करने की कोशिश की

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ट्विटर पर धोनी (Dhoni) के साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा' कि है धोनी, क्यों ना आप मेरे लिए उस ओर फील्डर को रखें, क्योंकि आप लोगों के खिलाफ रन बनाना काफी आसान है. इस ट्वीट के बाद धोनी के प्रशंसक कमेंट करके पीटरसन की क्लास लगाने लगे. यहां तक की सीएसके (CSK) के ऑफिशियल अकाउंट से भी कमेंट किए गए. सीएसके ने पीटरसन को ट्रोल करते हुए लिखा," लेकिन कभी-कभी फील्डर की जरूरत नहीं होती है". बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने ट्विटर (Twitter) पर पीटरसन को धोनी के द्वारा स्टंप आउट करते हुए तस्वीर शेयर की है. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने पीटरसन के तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि, इसके बाद धोनी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंदबाजी के लिए लगाया और वह टी-20 इंटरनेशनल में बिना गेंद फेंके विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए. बता दें कि कोहली ने वाइड गेंद पर पीटरसन को स्टंप आउट कर ऐसा अनोखा कमाल अपने करियर में किया था. अभी हाल ही में पीटरसन के साथ लाइव चैट करने के क्रम में कोहली ने इस बात की चर्चा भी की थी.

वैसे आपको बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन ने धोनी को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान कप्तान चुना है. पीटरसन ने कहा कि धोनी की महानता के खिलाफ कुछ भी कहना गलत होगा.

धोनी के ऊपर उम्मीदों और प्रत्येक व्यक्ति की उनसे उम्मीदों को देखते हुए जिस तरह उन्होंने खुद को साबित किया है, जैसा जीवन जिया है जिस तरह उन्होंने भारत और सीएसके कप्तानी की है, उसे देखते हुए उनकी महानता के खिलाफ कुछ कहना बहुत ही मुश्किल है. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट खेले हैं और बहुत ही छोटे समय के लिए इंग्लैंड की कप्तानी भी की है.  

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: