केविन पीटरसन ने फिर से बनाया TikTok Video, लोगों ने किया ट्रोल, बोले- कोहली की बात नहीं मानी..देखें Video

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बार फिर से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते ही पीटरसन फैन्स निशाने पर आ गए हैं. फैन्स ने पीटरसन को ट्रोल करते हुए कोहली से इनके वीडियो को डिलीट करवाने की अपील की

केविन पीटरसन ने फिर से बनाया TikTok Video, लोगों ने किया ट्रोल, बोले- कोहली की बात नहीं मानी..देखें Video

केविन पीटरसन ने शेयर किया टिकटॉक वीडियो

खास बातें

  • केविन पीटरसन ने शेयर किया नया टिकटॉक वीडियो
  • पीटरसन को फैन्स ने किया ट्रोल
  • विराट कोहली से की वीडियो डिलीट करवाने की अपील

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बार फिर से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते ही पीटरसन फैन्स निशाने पर आ गए हैं. फैन्स ने पीटरसन को ट्रोल करते हुए कोहली से इनके वीडियो को डिलीट करवाने की अपील की. लोगों ने पीटरसन के वीडियो पर कई सारे कमेंट कर कोहली (Virat Kohli) को टैग कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसपर पीटरसन ने अपना रिएक्शन देते हुए दाढ़ी को हटाने की बात कही थी. जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट (Indian Cricket Team captain) ने पीटरसन को जवाब देते हुए कहा था कि आपके टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) से मेरी दाढ़ी अच्छी है. यही कारण है कि पीटरसन के नए TikTok Video पर क्रिकेट फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

गौरतलब है कि इस समय कोविड-19 (COVID-19) के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियों को रोक दिया गया है. ऐसे में आईपीएल (IPL) भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी घर पर रहकर ही अपना पूरा समय परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. वहीं, कुछ क्रिकेटर सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो शेयर कर रहे हैं. खासकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर TikTok Video पर लगाकर वीडियो शेयर कर फैन्स का दिल जीत रहे हैं. वॉर्नर अपने वीडियो में अलग-अलग मजेदार वीडियो बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचने में सफल रहे हैं. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इस समय हर क्रिकेट फैन्स का ध्यान टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के फैसले को लेकर है. आईसीसी (ICC) 28 मई को एक बैठक करने वाली है. बैठक में टी-20 वर्ल्डकप के आयोजन को लेकर बात की जाने वाली है. ये देखना होगा कि आईसीसी (ICC) इस टूर्नामेंट को लेकर क्या फैसला करती है. वैसे कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि इस महामारी में वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट को कराना मुश्किल है. गौरतलब है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप खेला जाना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.