
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) की साल 2001 और वर्तमान की फोटो को आईसीसी (ICC) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. फोटो पोस्ट कर आईसीसी (ICC) ने कैप्शन देते हुए लिखा '2001-2020, क्रिकेट का समय बीत गया'. अपनी 20 साल पुरानी फोटो को देखकर पीटरसन कमेंट किए बिना नहीं रह सके और उन्होंने जो लिखा उसने यकीनन क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया होगा. पीटरसन ने आईसीसी के द्वारा पोस्ट की गई फोटो पर कमेंट के जरिए अपनी तुलना 'रेड वाइन' से की है. दरअसल पीटरसन ने रेड वाइन कमेंट करके ये जताया है कि समय से साथ वो और भी हैंडसम हो गए हैं. आपको बता दें कि पीटरसन ने अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेलकर 8181 रन बनाए तो वहीं वनडे में 136 मैच खेलकर 440 रन बनाने में सफल रहे. इसके अलावा पीटरसन ने टी-20 क्रिकेट में कुल 37 मैच खेलकर 1176 रन अपने नाम करने का कमाल किया है. पीटरसन अपने करियर में आक्रमक बल्लेबाज के तौर पर जाने गए, खासकर जिस अंदाज में वो स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप मारते थे वो फैन्स की यादों में अभी भी ताजा है.
Red wine
— Kevin Pietersen (@KP24) March 17, 2020
गौरतलब है कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की मार झेल रही है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. ऐसे में दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या 125 पहुंच गई है तो वहीं 3 लोगों का निधन हो गया है.
महामारी के बढ़ते खतरे के कारण ही भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया तो वहीं आईपीएल (IPL) को भी 14 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेले जाने वाले सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी स्थगित कर दिए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं