विज्ञापन

DC vs LSG: 'एक महान खिलाड़ी...', आशुतोष शर्मा को लेकर केविन पीटरसन ने किया बड़ा ऐलान, मचाई खलबली

Kevin Pietersen react on Ashutosh Sharma: आशुतोष शर्मा को लेकर केविन पीटरसन ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है .पीटरसन ने आशुतोष की तुलना..

DC vs LSG: 'एक महान खिलाड़ी...', आशुतोष शर्मा को लेकर केविन पीटरसन ने किया बड़ा ऐलान, मचाई खलबली
Kevin Pietersen on Ashutosh Sharma

Kevin Pietersen big statement on Ashutosh Sharma: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 1 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. दिल्ली की जीत में आशुतोष शर्मा ने कमाल की पारी खेली और 31 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए. आशुतोष की पारी के दम पर दिल्ली की टीम जीत हासिल करने में सफल रही. दिल्ली की इस जीत में आशुतोष ने नाबाद 66 रन बनाए और साथ ही अपनी पारी के दौरान उन्होंने अपने मेंटर केविन पीटरसन के सलाह पर काम करते हुए मैच को फिनिश किया. यही कारण था कि जब आशुतोष ने दिल्ली को जीत दिलाई तो बल्लेबाज ने रिवर्स स्विप के अंदाज में रिएक्ट कर पीटरसन के लिए जीत का जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

वहीं, दूसरी ओर मैच के बाद पीटरसन ने आशुतोष से बात की और उन्हें एक खास बात कहते हुए एक बड़ा ऐलान कर दिया. पीटरसन ने आशुतोष से बात करते हुए कहा,  "मैच खत्म करने का मतलब आप जानते हैं .. मेरा क्या मतलब है अपनी टीम को एक महान स्थिति में लाना एक बात है लेकिन महान खिलाड़ी खेल खत्म करते हैं."यानी पीटरसन ने एक तरह से आशुतोष फिनिशिंग स्टाइल की तुलना महान खिलाड़ियों से कर डाली है. दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर पीटरसन और आशुतोष की बातचीत का वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 

केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर कर रिएक्ट किया है पीटरसन एक्स पर लिखा, "इस रोमांचक मुकाबले के बाद सुबह उठने का यह कितना शानदार तरीका है. निश्चित रूप से जश्न मनाने लायक मैच! यह दिल्ली की टीम पूरे सीजन आपके लिए लड़ती रहेगी! आज का दिन बिल्कुल नया है और कल रात जो हुआ, वह अब भी वैसा ही है और हम इससे दूर नहीं रहेंगे. हम जानते हैं कि हमें बल्ले, गेंद और मैदान में बहुत सुधार करना है, तभी हम अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे, कृपया हमारे साथ इस यात्रा का आनंद लें!'

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ‘इम्पैक्ट सब' के तौर पर आशुतोष शर्मा ने धुआंधार नाबाद 66 रन की तू्फानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. आशुतोष ने  शाहबाज अहमद की गेंद पर गगनदायी छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और इतने ही छक्के जड़े. 

दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले निकोलस पूरन (75 रन) और मिचेल मार्श (72 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों के बाद वापसी करते हुए एलएसजी को आठ विकेट पर 209 रन पर रोक दिया. फिर उसने आशुतोष की धमाकेदार पारी 19.3 ओवर में नौ विकेट पर 211 रन बनाकर जीत दर्ज की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: