
T20 World Cup 2022 में पहली हैट्रिक हो गई है. यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन (Kartik Meiyappan) ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में हैट्रिक विकेट लेकर गदर मचा दिया है. वो इस टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. मयप्पन ने अपनी 3 गेंद पर 3 श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट कर धमाल मचा दिया. यूएई के गेंदबाज ने भानुका राजपक्षे और चरित असलंका को कैच आउट करने में सफलता पाई तो दासुन शनाका को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की. कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका की पारी के 15वें ओवर में कहर बरपाया.
Karthik Meiyappan becomes the fifth bowler to record a hat-trick in the T20 World Cup.#SLvUAE pic.twitter.com/y49gi691j6
— 100MB (@100MasterBlastr) October 18, 2022
Rajapaksa
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 18, 2022
Asalanka
Shanaka
That is a quality hat-trick. Congratulations Karthik Meiyappan, something to cherish for lifetime #SLvUAE #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/sYB3nIe9I0
यूएई के लेग स्पिनर ने सबसे पहले भानुका राजपक्षे को कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई तो अगली ही गेंद पर चरित असलंका को भी कैच कराकर 2 गेंद पर 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया, इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर दासुन शनाका को बोल्ड मारकर हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया. बता दें कि कार्तिक मयप्पन यूएई की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
कार्तिक मयप्पन ने बनाया रिकॉर्ड, टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने
कार्तिक मयप्पन टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक विकेटब्रेट ली, कर्टिस कैंपर, वानिंदु हसरंगा, कागिसो रबाडा ने लिया था. अब कार्तिक मयप्पन ने हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास दोहराया है.
यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान
T20I World Cup Special: ये 6 घातक गेंदबाज़ करेंगे बल्लेबाज़ों की नाक में दम, ध्यान से देख लीजिए नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं