
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev on BCCI) इन दिनों भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आलोचना कर रहे हैं.अक्टूबर-नवंबर में भारतीय टीम को विश्व कप खेलना है. हाल के समय में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस औसत ही रहा है. ज्यदातर खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. ऐसे में कपिल देव ने बीसीसीआई को लेकर अपनी बात कही है और उनपर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बीसीसीआई के कार्य करने के तौर-तरीके पर सवाल उठाया है और कहा कि बोर्ड अपने खिलाड़ियों की देखभाल अच्छी तरह से नहीं कर पा रहा है. पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के शेड्यूल को लेकर भी बीसीसीआई की क्लास लगाई है.
भारत को 1983 में विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव ने बीसीसीआई को अपनी भड़ास निकाली और कहा द वीक को दिए इंटरव्यू में कहा कि, बोर्ड अपने खिलाड़ियों की देखभाल अच्छी तरह से नहीं कर रहा है. कपिल देव ने कहा." मुझें नहीं पता..लेकिन जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह सही बोर्ड है, कुछ भी गलत नहीं है.. लेकिन सही बोर्ड में भी सुधार की जरूरत है. अगर मैं आपको भारत का शेड्यूल दिखाऊं जो मैंने आज देखा है, इसमें भारत 11 मैच खेल रहा है और उन्हें कितनी यात्रा करनी होगी... ऐसा शेड्यूल किसने बनाया? अब, जब टीम भारत में खेल रही हो तो उसकी देखभाल कैसे की जा सकती है, यह बातें सोचनी चाहिए.."
पूर्व कप्तान कपिल देव ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, "आप धर्मशाला में जाकर खेल रहे हो, फिर बेंगलुरु, कोलकाता.. आप 9 अलग-अलग जगह जाकर मैच खेल रहे हैं. किसी ने मुझसे पूछा कि यदि आप बोर्ड अध्यक्ष होते तो क्या करते, मेरा जवाब था, "यदि मैं बीसीसीआई अध्यक्ष होता तो अपने टीम के लिए चार्टर फ्लाइट का इंतजाम करता, मैं चाहता हूं कि मेरी टीम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. ये वो चीजें हैं जो बोर्ड को करनी चाहिए."
बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगी. वहीं, अभी वर्तमान में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. अबतक दो वनडे मैच हो गए हैं, जिसमें एक में भारत और एक में वेस्टइंडीज को जीत मिली है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं