
Kapil Dev on Team India for WC 2023: दो बार के चैंपियन भारत की नजरें पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के दौरान 12 साल के इंतजार के बाद एक और आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीतने पर टिकी हैं. ऐसे में भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में खिताब के दावेदार के रूप में उतरेगा इस बीच पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev on Pressure of Winning WC 2023) ने कहा कि मेजबान टीम को दोबारा ट्रॉफी जीतने के लिए उम्मीदों के बोझ से निपटना होगा. कर्नाटक गोल्फ संघ के एक कार्यक्रम के इतर कपिल ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि क्या होगा. उन्होंने अब तक विश्व कप के लिए टीम (Team India WC 2023 Squad) की घोषणा भी नहीं की है.
भारत हमेशा टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरता है और ऐसा लंबे समय से है.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि टीम चारों तरफ से अपेक्षाओं के दबाव से कैसे निपटती है. हमने स्वदेश में विश्व कप जीता है और मुझे यकीन है कि टीम में चाहे किसी को भी चुना जाए वो दोबारा ऐसा कर सकते हैं. विश्व कप चार साल में होता है और मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार होंगे.''
कपिल ने कहा कि इस समय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए काम के बोझ और चोट प्रबंधन को महत्व दिया जाना चाहिए. विश्व कप 1983 जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, ‘‘मेरा समय अलग था, हम बामुश्किल इतना क्रिकेट खेलते थे. ये खिलाड़ी अब 10 महीने क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए चोटों से शरीर का प्रबंधन महत्वपूर्ण है. सभी का शरीर अलग होता है और फिटनेस बरकरार रखने के लिए उन्हें व्यक्तिगत योजनाओं की जरूरत होती है.''
कपिल (Kapil Dev on West Indies Team) वेस्टइंडीज की उस टीम के खिलाफ खेले जिसका विश्व क्रिकेट में दबदबा हुआ करता था और उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम जल्द ही अपने पुराने गौरवपूर्ण दिन हासिल करेगी. ‘‘यह देखकर दुख होता है कि वेस्टइंडीज विश्व कप नहीं खेल रहा है. उनके बिना एकदिवसीय टूर्नामेंट (World Cup) की कल्पना करना मुश्किल है. उन्होंने इतने शानदार खिलाड़ी तैयार किए हैं. उम्मीद करता हूं कि वे वापसी करेंगे.''
--- ये भी पढ़ें ---
* Team India Home Season Schedule: BCCI ने किया घरेलू सत्र 2023-24 के शेड्यूल का ऐलान, यहां जाने पूरी डिटेल
* IND vs WI: वेस्टइंडीज कप्तान क्रैग ब्रेथवेट का फूटा गुस्सा, हार के बाद पिच को लेकर दे दिया बड़ा बयान,
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं