विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2022

'उसे समझना होगा कि अभी भी आप देश के लिए खेल रहे', विराट के लिए कपिल देव का संदेश

Kapil Dev On Virat Kohli एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 35 रन की पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने 34 गेंद का सामना किया और साथ ही एक छक्का भी लगाने में सफल रहे थे.

'उसे समझना होगा कि अभी भी आप देश के लिए खेल रहे', विराट के लिए कपिल देव का संदेश
'उसे समझना होगा कि अभी भी आप देश के लिए खेल रहे', विराट के लिए कपिल देव का संदेश

Kapil Dev On Virat Kohli: एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 35 रन की पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने 34 गेंद का सामना किया और साथ ही एक छक्का भी लगाने में सफल रहे थे. बता दें कि उस मैच में कोहली का एक कैच भी छूटा था, लेकिन उसके बाद विराट ने संभल कर अपनी पारी आगे बढ़ाई थी लेकिन एक गलत शॉट ने उनकी पारी का अंत कर दिया था. कोहली की पारी को लेकर कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी राय दी. दरअसल कोहली एक महीने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना अहम था कि उन्होंने खुद के फॉर्म में वापसी के लिए क्या अपनी तकनीक में भी बदलाव किए हैं. कोहली की पारी को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी राय दी है. दरअसल ANI को दिए अपने इंटरव्यू में कपिल देव ने विराट की बल्लेबाजी पर अपनी राय रखी.

AUS vs ZIM: स्टीव स्मिथ ने पिच पर 'चहलकदमी कर लगाया छक्का, देखकर मजा आ जाएगा- Video

भारत के पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कपिल देव ने कहा कि, 'विराट को अपनी बल्लेबाजी के दौरान अपने शॉट्स को लेकर कॉन्फिडेंस दिखाना होगा. उन्होंने कहा, मैं कोहली के फॉर्म को लेकर चिंता में नहीं हूं, उसे वापसी करते हुए देखना अच्छा. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान अच्छे शॉट्स भी मारे, मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि वह अपने शॉट्स को लेकर और ज्यादा कॉन्फिडेंस हो,'

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, 'कोहली सौभाग्यशाली रहे कि उनका कैच छूटा, लेकिन जब तक भी वह क्रीज पर रहा उसने अच्छा किया, मुझे उसका मैदान पर का एटीट्यूड काफी पसंद है, पिछले 10 साल से मुझे उसका एटीट्यूड  अच्छा लग रहा है. मैदान पर कोहली का पॉजिटिव एटीट्यूड ही उसे दूसरे खिलाड़ियों से आगे ले जाता है.'

विश्व क्रिकेट के एक और 'बाबर' से बचकर रहना होगा भारतीय टीम को, एशिया कप में बना चुके हैं सबसे बड़ा रिकॉर्ड

कपिल देव ने विराट को एक सलाह भी दी. कपिल पाजी ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'उसे खुद के रन के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. बल्कि यह समझें कि आप उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो उससे  भी कहीं बड़ा है, उसे अब भी महसूस होना चाहिए कि वह देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है. हर मैच में किसी भी खिलाड़ी को जीरो नहीं मिलेगा लेकिन मुझे लगता है कि अपनी क्षमता और प्रतिभा से उसे फॉर्म में वापस आने में समय नहीं लगना चाहिए. उसे वापसी के लिए सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत है और मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह पारी बहुत जल्द आएगा.'

बता दें कि भारतीय टीम का अगला मुकाबला 31 अगस्त को हांकांग से होना है. देखना होगा कि इस मैच में किंग कोगही कितनी बड़ी पारी खेल पाते हैं. 
 

बांग्लादेश के खिलाफ नजीबुल्लाह जादरान ने मचाया कोहराम, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: