विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2024

"किसी भी प्रारूप में...", 'भारतीय टीम में विराट और रोहित की जगह कौन ले पाएगा, कपिल देव ने बताया

Kapil dev big statement on Kohli and Rohit Sharma: कपिल देव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है जो अब फैन्स के बीच सूर्खियां बटोर रही है.

"किसी भी प्रारूप में...", 'भारतीय टीम में विराट और रोहित की जगह कौन ले पाएगा, कपिल देव ने बताया
Kapil dev big statement viral on kohli and Rohit Sharma

Kapil dev on Kohli and Rohit Sharma: भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि रोहित और कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. कोहली और रोहित के संन्यास के ऐलान के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर में अब इन दो दिग्गज बल्लेबाजों की भरपाई कैसे हो पाएगी. इसको लेकर अब पूर्व कप्तान और भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने अपनी राय दी है. 

कपिल देव ने सीधे तौर पर माना है कि कोहली और रोहित की भरपाई कोई नहीं कर सकता है. दोनों दिग्गज भारतीय क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और इनकी भरपाई करना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा. महान कपिल देव ने अपनी राय देते हुए कहा, कोई भी भारतीय टीम में विराट और रोहित की जगह नहीं ले सकता. वे भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े सेवक रहे हैं और यह उनके लिए एक सुखद विदाई थी. विराट ने सभी प्रारूपों में खुद को जो कद दिया है, T20I में उनकी कमी जरूर खलेगी. दोनों सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे ही हैं. वे अपूरणीय हैं."

कोहली का टी20 सफर जून 2010 में शुरू हुआ था,  14 सालों में उन्होंने 125 टी20I में हिस्सा लिया, जिसमें 4188 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. खेल के प्रति उनके अथक समर्पण और जुनून ने उन्हें टी20I में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बना दिया, रोहित, जिनके संन्यास के साथ ही उनके शानदार टी20I करियर का अंत हो गया, जिसके दौरान वे 159 मैचों में 4231 रन बनाकर इस प्रारूप के सर्वोच्च स्कोरर बने.

दूसरी ओर रोहित के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है, जिसमें उनके नाम पांच शतक हैं.  उनका टी20I सफर 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप से शुरू हुआ, जहां वे भारत की पहली खिताबी जीत में अहम खिलाड़ी थे. और अब कप्तान के रूप में, उन्होंने भारत को अपना दूसरा खिताब दिलाया, जिससे उनकी विरासत और मजबूत हुई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: