विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2022

 'भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद केवल 30 %', पूर्व भारतीय कप्तान ने ऐसा कह कर  चौंकाया

T20 World Cup: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है. पूर्व कप्तान का मानना है कि भारतीय टीम का टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के चांस बेहद ही कम है.

 'भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद केवल 30 %', पूर्व भारतीय कप्तान ने ऐसा कह कर  चौंकाया
भारतीय टीम के फाइनल में पहुंंचने की उम्मीद को लेकर कपिल देव बोले

T20 World Cup: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है. पूर्व कप्तान का मानना है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के चांस बेहद ही कम है. भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बेहद ही कम है, लगभग 30 फीसदी है. लखनऊ में एक प्रमोशनल इवेंट पर बात करते हुए कपिल देव ने अपनी बात रखी.

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, 'टी-20 एक ऐसे फॉर्मेट है जब मैच जीतने वाली टीम दूसरे दिन मैच हार सकती है. इसलिए किसी भी टीम को खिताब जीतने का दावेदार नहीं माना जा सकता है. भारत के पूर्व कप्तान ने चिंता जाहिर की और कहा कि मुझे लगता  है कि भारतीय टीम के टॉप 4 में पहुंचने की उम्मीद केवल 40 फीसदी है. '

वहीं, दूसरी ओर सुनील गावस्कर ने माना है कि इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है. भारतीय टीम साल 2007 में केवल एक बार ही खिताब जीतने में सफल रही है. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था और टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी. 

बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के साथ खेलेगी. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभ्यास मैच में शानदार खेल दिखाया और 6 रन से जीत हासिल करने में सफल रही है. 

यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान

विश्व क्रिकेट के 'सिकंदर' ने फिर से दुनिया को चौंकाया, T-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, पहले ही मैच में बना दिया रिकॉर्ड

सौरव गांगुली के साथ राजनैतिक गुगली या कर्मों का फल?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: