विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2020

जब कपिल ने रचा था इतिहास, लेकिन पूर्व कप्तान को ऐतिहासिक पारी दे गई जीवन भर का यह बड़ा मलाल!

भारत टीम की हालत इतनी खराब थी कि दोनों ओपनर खाता भी नहीं खोल सके थे, लेकिन कपिल (#KapilDev) ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली, जो भले ही थोड़े समय के लिए रिकॉर्डों में वनडे की बेस्ट पारी रही, लेकिन इस पारी का असर भारतीय क्रिकेट में जबर्दस्त हुआ.

जब कपिल ने रचा था इतिहास, लेकिन पूर्व कप्तान को ऐतिहासिक  पारी दे गई जीवन भर का यह बड़ा मलाल!
कपिल देव की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कपिल देव का करिश्मा! ठीक आज के दिन (#OnthisDay) मतलब साल 1983 को 18 जून को कपिल देव (Kapil Dev) ने जिंबाब्वे के खिलाफ ऐसा धमाका किया कि क्रिकेट जगत सिहर उठा! एक बार को भरोसा नहीं हुआ. मानो किसी ने जिंबाब्वे पर बमबारी कर दी! एक ऐसे समय जब टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुकी थी. जब भारत के 17 रन पर पांच विकेट गिर गए थे, तब कपिल ने नाबाद 175 रनों (Kapil Dev's 175) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को 60 ओवरों में 8 विकेट पर 266 का स्कोर दिलाया. इस ऐतिहासििक पारी का भारतीय क्रिकेट पर बहुत ही बड़ा असर पड़ा और आज भी इसे याद किया जाता है, लेकिन यह कपिल देव (#KapilDev) को जीवन भर का वह बड़ा मलाल भी दे गई, जिसका जिक्र वह अपनी बेटी से करते हैं, दोस्तों से करते हैं

साल 1993 में 37 साल पहले ठीक आज के ही दिन (#Onthisday) मतलब 18 जून को प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड में टनब्रिज वेल्स में जिंबाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत टीम की हालत इतनी खराब थी कि दोनों ओपनर खाता भी नहीं खोल सके थे, लेकिन कपिल ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली, जो भले ही थोड़े समय के लिए रिकॉर्डों में वनडे की बेस्ट पारी रही, लेकिन इस पारी का असर भारतीय क्रिकेट में जबर्दस्त हुआ. इससे कपिल देव के जलवे को पूरी दुनिया ने महसूस किया, लेकिन यह पारी कपिल देव को बड़ा मलाल भी दे गई. 

कपिल देव ने 138 गेंदों पर 16 चौकों व छह छक्कों के साथ नाबाद 175 रनों की पारी खेली, लेकिन कपिल देव को आज भी सबसे बड़ा मलाल यह है कि वह इस पारी को न तो देख सकते है, न ही दोस्तों और अपनी बेटी को दिखा सकते हैं! दरअसल कपिल की इस पारी की कोई भी रिकॉर्डिंग या वीडियो नहीं ही है और न ही ऑडियो कमेंट्री.

विश्व कप की शानदार पारियों में से एक 1983 में कपिल देव ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेली थी. उनकी 175 रनों की नाबाद पारी की न वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है और न ऑडियो कमेंट्री. कपिल बार-बार इस पारी लुत्फ उठाना चाहते हैं, लेकिन वे बस अपने मन के भीतर साथियों से चर्चा के दौरान ही इसकी यादों को उकेर लेते हैं. और पूर्व कप्तान और करोड़ों भारतीयों का मलाल यही है कि काश इस मैच का सीधा प्रसारण होता...काश, इस मैच की वीडियो रिकॉर्डिंग होती.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: