
Kapil Dev comment on Rohit Sharma: हाल के समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. बल्लेबाजी में रोहित टेस्ट और वनडे में फ्लॉप हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित केवल 2 रन ही बना सके थे. पिछले 10 पारियों में रोहित के बल्ले से 2, 3, 9, 10, 3, 6, 18, 11, 0, 8 का ही स्कोर बने हैं. ऐसे में अब ये सवाल उठने लगे हैं कि यदि अब चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के बल्ले से कमाल नहीं किया तो यह टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. इसको लेकर अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil dev big statement on Rohit Sharma) ने रिएक्ट किया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर अपनी राय दी है.
क्रिकेट अड्डा के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए विश्व विजेता कप्तान ने कहा, "वह एक बड़ा खिलाड़ी है, मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौट आएगा. मैं शुभकामनाएं देता हूं. उसे जमने में समय लगता है, पूरा देश उनके प्रदर्शन का इंतजार कर रहा है, हाल के दिनों में टीम ने अच्छा खेला है, टीम अस्थिर दिख रही है. जब कप्तान का फॉर्म खराब होता है, तो टीम में दिक्कतें आती हैं."
कपिल देव ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, ऐसे में प्रशंसकों का नाराज होना जायज है. जब ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप जीतकर वापस आए, तो जो पागलपन भरा नजारा मैंने देथा था वह अपने जीवन में कभी नहीं देखा. इसलिए, जब वे खराब प्रदर्शन करते हैं, तो आलोचना होती है, मैं यही कहता हूं, खिलाड़ियों की इतनी तारीफ मत करो कि वे उसे संभाल न सकें, और फिर उनकी बाद में भी करो.. यह मेरा विचार है. "
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद फिर चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा. और टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं