
ICC Under 19 World Cup Final: टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev)और मोहम्मद अजहरुद्दीन (Azharuddin), आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल (ICC Under 19 World Cup Final) के बाद के 'व्यवहार' से बेहद निराश हैं. फाइनल में भारतीय टीम के खिलाड़ी बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से उलझ गए थे. सेनवेस पार्क में रविवार को खेले गए फाइनल में बांग्लादेश ने डकवर्थ-लुइस नियम के हिसाब से भारत को तीन विकेट से हरा दिया था. इसके बाद दोनों टीमों में वाकयुद्ध छिड़ गया था. द हिंदू ने कपिल के हवाले से लिखा है, "मैं चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इन खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और एक उदाहरण पेश करे. क्रिकेट का मतलब विपक्षी टीम को गाली देना नहीं है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि BCCI के पास इन युवाओं के साथ डील करने का पुख्ता कारण है."
ICC U19 World Cup: बांग्लादेश को चैंपियन बनाने में भारत के इस क्रिकेटर का भी रहा खास योगदान..
ICC: Three Bangladeshi players; Md Towhid Hridoy, Shamim Hossain, Rakibul Hasan, and two Indian players; Akash Singh and Ravi Bishnoi were charged with violating Article 2.21 of the code, whilst Bishnoi received a further charge of breaching Article 2.5. https://t.co/RIZ6i0chcg
— ANI (@ANI) February 10, 2020
विश्व विजेता कप्तान ने कहा, "मैं आक्रामकता का स्वागत करता हूं, इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन इसमें नियंत्रण होना चाहिए. प्रतिस्पर्धी होने के लिए आप सीमा लांघ नहीं सकते. मैं कहूंगा कि यह मानने योग्य बातें नहीं हैं कि युवा इस तरह का व्यवहार करें." इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तीन बांग्लादेशी और दो भारतीय खिलाड़ियों को निलंबित किया है.बांग्लादेश के तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, रकीबुल हसन के नाम शामिल हैं, जबकि भारत की तरफ से आकाश सिंह और रवि बिश्नोई (Akash Singh and Ravi Bishnoi) को भी सजा मिली है.
अजहर ने भी कपिल की बात पर सहमति जाहिर की है. उन्होंने कहा, "मैं अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई चाहता हूं, लेकिन मैं साथ ही जानना चाहता हूं कि इन युवाओं को सिखाने में सपोर्ट स्टाफ का क्या रोल रहा था. देर हो इससे पहले कदम उठाने होंगे. इन खिलाड़ियों को अनुशासित रहना होगा."
वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं