IPL इतिहास का वह खिलाड़ी जिसे शेन वार्न ने कहा था भारतीय क्रिकेट का सितारा, अब भुला दिया गया

2009 के आईपीएल में कामरान खान (Kamran Khan) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का हिस्सा बने थे. कामरान को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था.

IPL इतिहास का वह खिलाड़ी जिसे शेन वार्न ने कहा था भारतीय क्रिकेट का सितारा, अब भुला दिया गया

आईपीएल के ऐसे सितारे जिन्हें भुला दिया गया

खास बातें

  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान वार्न ने कहा था भारतीय क्रिकेट के भविष्य
  • संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण हुए टीम से बाहर
  • आज पूरी तरह से भुला दिए गए, किसी ने भी नहीं की मदद

Forgotten Heroes Of IPL: आईपीएल (IPL) एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जिसमें युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले भी खेलने का सपना देखने लगे हैं. आईपीएल ने खिलाड़ियों को खूब सारा पैसा दिया है. भले ही आईपीएल एक ग्लैमरस क्रिकेट लीग बन चुका है और खिलाड़ियों को काफी फायदा हो रहा है लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने यकीनन आईपीएल में अच्छा परफॉर्मेंस किया लेकिन क्रिकेट में अपना करियर नहीं संवार पाए. ऐसा ही एक क्रिकेट है कामरान खान. बता दें कि 2009 के आईपीएल में कामरान खान (Kamran Khan) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का हिस्सा बने थे. कामरान को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. जिस वक्त कामरान ने आईपीएल (IPL) में डेब्यू किया उस समय उनकी उम्र केवल 18 साल थी. कामरान अपनी तेज गेंबाजी के लिए जाने गए, खासकर अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दी.

बता दें कामरान 140 की स्पीड के साथ गेंदबाजी करते थे. राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान शेन वार्न (Shane Warne) भी कामरान के परफॉर्मेंस से काफी खुश थे. बता दें 2009 के आईपीएल में केकेआर (KKR) के खिलाफ सुपरओवर मैच के दौरान वार्न ने कामरान से गेंदबाजी कराई थी, अपने कप्तान के फैसले को इस युवा गेंदबाज ने सही साबित किया और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को आउट कर टीम राजस्थान को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई थी. बता दें कि कामरान ने 2009 आईपीएल में 5 मैच खेले और 6 विकेट लेने में सफल रहे. हालांकि कामरान एक सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे लेकिन उनकी गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठने लगे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

Come enjoy life with meeeee

A post shared by Kamran Khan (@kamrankhan.ipl) on

गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाए जाने के कारण खत्म हुआ करियर


गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाए जाने के कारण आईपीएल में उनका खेलना मुश्किल होता चला गया. यही कारण कहा कि 2011 आईपीएल उनका आखिरी साबित हुआ और इस दौरान पूरे आईपीएल मे कामरान केवल 9 मैच ही खेल पाए. गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध होने के कारण फिर वो कभी आईपीएल नहीं खेल पाए और आज पूरी तरह से गुमनामी में जी रहे हैं. जिस कप्तान ने कामरान को भारतीय क्रिकेट का सितारा बताया था उसने भी इस गेंदबाज के एक्शन पर वर्क नहीं किया. कामरान ने अपने करियर में केवल 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.