
IPL 2020 DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रबाडा आईपीएल के इतिहास (Fastest 50 wicket in IPL History) में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए गए. दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज सर्फ 27वें आईपीएल मैच में 50 विकेट लेेन में सफल रहे हैं. रबाडा से तेज किसी भी गेंदबाज ने 50 आईपीएल विकेट नहीं चटकाए हैं. आईपीएल 2020 के 34वें मैच में रबाडा ने जैसे ही डुप्लेसी को आउट किया वैसे ही आईपीएल करियर में 50 विकेट हासिल कर लिए. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम था. नरेन ने अपने आईपीएल करियर में 50 विकेट 32वें मैच में हासिल किए थे. इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा ने 50 आईपीएल विकेट अपने आईपीएल करियर के 33वें मैच में हासिल किए थे.
Fewest balls to 50 IPL wickets
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 17, 2020
616 KAGISO RABADA *
749 Lasith Malinga
760 Sunil Narine
766 Imran Tahir
797 Mohit Sharma#DCvCSK
इसके अलावा कागिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से 50 विकेट लेने में सफल रहे हैं. दिल्ली की ओर से मिश्रा ने अबतक 100 विकेट चटका लिए हैं.
रबाडा ने इसके अलावा सबसे कम गेंद आईपीएल में फेंकर 50 विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया है. रबाडा ने आईपीएल करियर में अबतक कुल 616 गेंद ही फेंकी है और 50 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया है. लसिथ मलिंगा ने 749 गेंद फेंककर 50 आईपीएल विकेट अर्जित किए थे.
आईपीएल 2020 में रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. रबाडा ने अबतक 19 विकेट लिए हैं. इस समय पर्पल कैप रबाडा के सिर पर है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं