
Jos Buttler record in T20I: तीसरे टी-20 में (IND vs ENG, 3rd T20I) भारत को इंग्लैंड ने 26 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड की जीत में बेन डकेट ने 51 रन की पारी खेली. वहीं, कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) 24 रन बनाकर आउट हुए. भले ही जोस बटलर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जोस बटलर अब भारत में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. बटलर ने भारत में अबतक 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है और कुल 563 रन अबतक बनाने में सफल हो गए हैं. बटलर अब भारत में सर्वाधिक T20I रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी हैं जिन्होंने भारत में खेलते हुए 25 टी-20 इंटरनेशनल में 556 रन बनाए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर क्विंटन डी कॉक हैं जिनके नाम भारत में 12 टी-20 इंटरनेशनल में 458 रन दर्ज है.
बतौर विदेशी भारत में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most T20I runs in India as a foreigner)
जोस बटलर – 20 टी-20 इंटरनेशनल में 563 रन
मोहम्मद नबी – 25 टी-20 इंटरनेशनल में 556 रन
क्विंटन डी कॉक – 12 टी-20 इंटरनेशनल में 458 रन
ग्लेन मैक्सवेल – 14 टी-20 इंटरनेशनल में 445 रन
मोहम्मद शहजाद – 13 टी-20 इंटरनेशनल में 435 रन
सीरीज में इंग्लैंड को मिली पहली जीत
तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 26 रन से पराजय का सामना करना पड़ा हालांकि पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम अभी भी 2 . 1 से आगे है. जीत के लिये 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी, हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 40 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 35 गेंद खेल डाली. इंग्लैंड के लिये पावरप्ले में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड प्रभावी रहे तो बीच के ओवरों में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने दबाव बनाया.
वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ द मैच
दूसरी ओर चक्रवर्ती ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार पारी के पांच विकेट लिये जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को गुगली पर बोल्ड किया. रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिये जबकि चक्रवर्ती ने चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट चटका, अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं