
Jos Buttler record : T20 Word Cup सुपर 8 में अपने पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज (ENG vs WI) को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में फिल साल्ट ने तूफानी बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान इतिहास रच दिया है. हालांकि बटलर (Jos Buttler) केवल 25 रन ही बना सके लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर बटलर ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
रिजवान ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में कुल 2952 रन बनाए थे, अब बटलर उनसे आगे निकल गए हैं. बटलर के नाम बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 2967 रन दर्ज हो गए हैं. यानी बटलर अब विश्व क्रिकेट में खासकर टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर (T20I) (Most runs as wicketkeeper in T20Is)
2967 - जोस बटलर (ENG)
2952 मोहम्मद रिजवान (PAK)
2450 - क्विंटन डीकॉक (SA)
1617- धोनी (IND)
वहीं, इंग्लिश टीम की जीत में फिल सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो ने अहम भूमिका निभाई. सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. टूर्नामेंट की सह-मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए.
जवाब में इंगलैंड ने वेस्टइंडीज को 15 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया. जोस बटलर (25 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद मोईन अली 13 रन बनाकर जल्द पवेलियन लौट गए. लेकिन फिल सॉल्ट ने टीम की पारी संभालते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 47 गेंद पर 5 छक्के और 7 चौके जड़ते हुए नाबाद 87 रन की तूफानी पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं