विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2023

Jos Buttler: "एक कप्तान के रूप में...", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद मायूस हुए कप्तान बटलर ने कह दी दिल की बात

Jos Buttler After Lose vs Australia: इंग्लैंड की यह सात मैच में छठी हार है, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की धुंधली उम्मीद भी समाप्त हो गई है.

Jos Buttler: "एक कप्तान के रूप में...", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद मायूस हुए कप्तान बटलर ने कह दी दिल की बात
Australia Beat England in WC 2023

Jos Buttler on Lose vs Aus WC 2023: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 36 वा मुकाबला खेला गया,.इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, इंग्लैंड टीम के लिए गेंदबाज़ी करने का फैसला ठीक-ठाक ही रहा, पहले बल्लेबाज़ी का मौका पा कर ऑस्ट्रेलिया ने 49 ,3 ओवर में कुल 286 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई, बल्लेबाज़ी का न्योता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ हेड और वार्नर की जोड़ी सस्ते में सिमट गई, हेड ने 11 तो वही वार्नर मात्र 15 रन बनाकर लौटे उनके बाद ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ ने 44 रनों की पारी खेली और मार्नस लाबुशेन ने 71 रनों की पारी खेली और टीम को 286 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

हार के बाद बटलर ने कहा

"बहुत निराशा हुई, हम मैच के बाद वही बातें कर रहे थे. आज बल्ले से अधिक सुधार हुआ लेकिन, हम अभी भी काफी पीछे थे. अगर आप 30 रन से हार जाते हैं तो कोई शिकायत नहीं. एक कप्तान के रूप में यह एक निचला बिंदु है. आप इस पद पर खड़े हैं, आप आशाओं और उम्मीदों के साथ भारत आए थे, हमने अपने साथ कोई न्याय नहीं किया है, हर कोई जानता है कि हमने कितनी कड़ी मेहनत की है, इन नुकसानों का भार हमारे कंधों पर बहुत अधिक है . हमने (गेंद से) अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम और बेहतर कर सकते थे. हमने उन्हें छोटी साझेदारियां बनाने दीं."

"चारों ओर ओस के साथ, हमने खुद को संभाला और हम 30 रन कम रह गए. यह (अपने आउट होने पर) खेलने के लिए सही शॉट था. मैं इसे वापस उनके पास ले जाने की कोशिश कर रहा था. मैं उतना अच्छा नहीं खेल पाया जितना मैं खेल सकता था. ऐसी महत्वपूर्ण स्थिति में, मुझे लगता है कि मैंने खुद को और अपनी टीम को निराश किया है. वापसी का एकमात्र तरीका नेट्स पर कड़ी मेहनत करना और अगले गेम में बेहतर वापसी करना है."

ऑस्ट्रेलिया की सात मैच में यह पांचवीं जीत है जिससे उसके 10 अंक हो गए हैं और उसने तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इंग्लैंड की यह सात मैच में छठी हार है, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की धुंधली उम्मीद भी समाप्त हो गई है.

Babar Azam: "हमें पता था कि...", जीत के बाद बाबर आज़म के ट्वीट ने मचाई खलबली, सेमीफइनल को लेकर कह दी बड़ी बात

Fakhar Zaman: 'भतीजे' की चाहत में इंजमाम-उल-हक ने फखर ज़मां के साथ कर दिया इतना बड़ा धोखा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: