कोहली से उन्हीं के अंदाज में बेयरस्टो ने लिया बदला, शतक जड़ने पर 'फ्लाइंग किस' कर मनाया जश्न
ENG vs IND: एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो ने शतक जमाने का कमाल किया और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. एक तरफ जहां बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने शतक जमाकर इसका जश्न जोश के साथ मनाया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने बल्ले से प्लाइंग किस करके कोहली (Virat kohli) से अपना बदला भी ले लिया
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: July 05, 2022 08:05 PM IST

ENG vs IND: एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो ने शतक जमाने का कमाल किया और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. एक तरफ जहांबेयरस्टो (Jonny Bairstow)ने शतक जमाकर इसका जश्न जोश के साथ मनाया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने बल्ले से प्लाइंग किस करके कोहली (Virat kohli) से अपना बदला भी ले लिया. सोशल मीडिया पर बेयरस्टो के फ्लाइंग किस वाले जश्न की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान कोहली और बेयरस्टो के बीच कहासुनी हुई थी. वहीं, जब बेयरस्टो पहली पारी में स्लिप में कोहली के हाथों लपके गए थे तो भारतीय पूर्व कप्तान ने फ्लाइंग किस करके बेयरस्टो के कैच लेने का जश्न मनाया था.
Jonny Bairstow's flying kiss when he reached his Hundred. pic.twitter.com/QjdFtEHQ8i
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 5, 2022
सोशल मीडिया पर कोहली द्वारा फ्लाइंग किस करते हुए वीडियो खूब वायरल हुई थी. अब बेयरस्टो ने दूसरी पारी में शतक जड़ने के बाद कोहली के उस फ्लाइंग किस का जवाब फ्लाइंग किस करके किया. फैन्स बेयरस्टो और कोहली को लेकर अभी भी सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं.
Jonny Bairstow's flying kiss reply to kohli
— Cheeku (@CNXVIRAT18) July 5, 2022
Aur kr sledging bc
Not single 50 from him pic.twitter.com/d2kATTzF7T
बता दें कि एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में नंबर 5 पर या उससे नीचली क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 5 शतक लगाने वाले बेयरस्टो दूसरे बल्लेबाज हैं ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क भी ऐसा कारनामा अपने टेस्ट करियर में कर चुके हैं.
Jonny Bairstow's flying kiss when he reached his Hundred. pic.twitter.com/tqxxrinHsG
— cricket ???????? (@Benstokesfan55) July 5, 2022
पांचवें टेस्ट में भारत को इंग्लैंड ने 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जो रूट और बेयरस्टो ने शतक जमाया और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. एक तरफ जहां जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जमाया तो वहीं दूसरी ओर बेयरस्टो ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जमाकर धमाल मचा दिया. भारत के साथ इस सीरीज में रूट ने चौथा शतक जमाया तो वहीं बेयरस्टो ने 2 शतक जड़ने में कामयाबी पारी. बेयरस्टो ने पांचवें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने में सफलता पाई.
*ENG vs IND: रवि शास्त्री ने बताया जसप्रीत बुमराह से कहां हुई गलती, अब चुकानी पड़ सकती बड़ी कीमत
* भारतीय फैंस कर रहे बर्मिंघम में बारिश की दुआ, Memes की हुई बरसात, बने ऐसे जोक्स..
*ENG vs IND: रवि शास्त्री ने बताया जसप्रीत बुमराह से कहां हुई गलती, अब चुकानी पड़ सकती बड़ी कीमत
* भारतीय फैंस कर रहे बर्मिंघम में बारिश की दुआ, Memes की हुई बरसात, बने ऐसे जोक्स..
Promoted
क्रिकेटसे जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe