इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बेयरस्टो-ओवरटन ने मिलकर रचा इतिहास

England vs New Zealand, 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए जिसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा,  बेयरस्टो-ओवरटन ने मिलकर रचा इतिहास

बेयरस्टो-ओवरटन ने मिलकर रचा इतिहास

England vs New Zealand, 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए जिसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड अभी भी कीवी टीम से 65 रन पीछे हैं. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने कमाल करते हुए शानदार 130 रन की नाबाद पारी खेली है.  वहीं, 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जेमी ओवरटन (Jamie Overton) ने धमाल मचाते हुए 106 गेंद पर 89 रन की पारी खेली जिसके कारण इंग्लैंड दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 264 रन बना पाने में सफल रहा है.

जेमी ओवरटन और बेयरस्टो के बीच 7वें विकेट के लिए नाबाद 209 रन की साझेदारी हो गई है. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के लिए 7वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. यानि पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 7वें विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है. 

* "श्रीलंका के बिजली सकंट में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अंधेरे में डिनर को लेकर पैट कमिंस ने कही यह बात
* सरफराज खान के पिता भी हुए भावुक, बेटे के लिए बोले- कुछ देर की खामोशी है...
* कभी ICC के एलीट पैनल में रहे पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ अब लाहौर में बेच रहे हैं जूते, बोले-IPL में मेरे सबसे अच्छे दिन थे


क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

बता दें कि इंग्लैंड के 6 विकेट 55 रन पर ही गिर गए थे. ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम की पारी जल्द सिमट जाएगी लेकिन ओवरटन और बेयरस्टो ने करिश्माई पारी खेलकर इंगलैंड को टेस्ट मैच में वापसी करा दिया. बेयरस्टो ने जहां अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जमाया तो वहीं अपने पहले ही मैच में ओवरटन ने 89 रन की पारी खेलकर धमाल मचा दिया. 

तीसरे टेस्ट मैच में बेयरस्टो ने 95 गेंद पर शतक लगाया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 264 रन पहुंचा दिया है. दरअसल इस टेस्ट सीरीज में बेयरस्टो ने कमाल की बल्लेबाजी की और 2 शतक लगाने में सफल रहे हैं. अबतक ये खबर लिखे जाने तक बेयरस्टो इस टेस्ट सीरीज में कुल 291 रन बन चुके हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com