
Jofra Archer: तीसरे वनडे मैच में जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और 9.1 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट हासिल करने का कमाल कर दिया था. ऑर्चर की खतरनाक गेंदबाजी का ही जलवा था कि साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड द्वारा दिए गए 347 रन के टारगेट के सामने 287 रन ही बना सकी. ऑर्चर का वनडे में यह अबतक का बेस्ट परफॉर्मेंस है. ऑर्चर की वापसी के बाद अब दुनिया भर के बल्लेबाजों के बीच हलचल मच गई है. दरअसल, इसी साल विश्व कप होना है और ऐसे में इंग्लैंड के बेस्ट गेंदबाज का फॉर्म में आना, यकीनन दूसरे टीमों के बल्लेबाजों के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है.
--- ये भी पढ़ें ---
* शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का धमाकेदार रिकॉर्ड
* सूर्या के कैच ने लूटी महफिल, देखकर विश्व क्रिकेट भी चौंका
वसीम अकरम का टूटा रिकॉर्ड (Best ODI bowling figures against SA in SA)
इंग्लैंड के जोफ्रा ऑर्चर ने एक खास कमाल वनडे करियर में कर दिखाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 6 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने 30 साल पुराने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, ऑर्चर वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीकी धरती पर बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनानें वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम था.
अकरम ने 1993 में साउथ अफ्रीका में वनडे खेलते हुए 16 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वहीं, भारत के चहल ने साउथ अफ्रीकी धरती पर वनडे खेलते हुए एक मैच में 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे. इसके अलावा इस लिस्ट में जेम्स एंडरसन भी शामिल हैं. एंडरसन ने 2009 में साउथ अफ्रीकी धरती पर 23 रन देकर 5 विकेट लेने का कमाल किया था.
ODI में अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीकी धरती पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस
6/40 - जोफ्रा आर्चर (2023)
5/16 - वसीम अकरम (1993)
5/22 - युजवेंद्र चहल 2018)
5/23 - जेम्स एंडरसन (2009)
जोफ्र ऑर्चर ने बरपाया कहर, देखें Video
Jofra Archer has returned with a 6-Fer in international Cricket!#ENGvSA #SAvENG @JofraArcher #CricketTwitter #Cricket pic.twitter.com/5V3QqUgFEs
— Diptiman Yadav (@diptiman_6450) February 2, 2023
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को आखिरकार जीत मिली, तीसरे मैच में इंग्लैंड 59 रन से जीतने में सफल रहा. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने 131 रन की पारी खेलकर टीम के लिए जीत की नींव रखी, बटलर के अलावा डेविड मलान ने 118 रन बनाए. दोनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 346 रन बनाए. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 43.1 ओवर में 287 रन ही बना सकी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं